खुलने वाला है मुंबई मेट्रो का कॉरीडोर-3, 1 घंटे का सफर बस 22 मिनट में होगा पूरा
Mumbai Metro 3: मुंबई मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को एक और सौगात मिलने वाली है। मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) अब आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो-3 कॉरिडोर की सेवाएं शुरू करने जा रहा है। एमएमआरसी के एमडी अश्विनी भिड़े के अनुसार , अक्टूबर के पहले सप्ताह में आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है।
बस 22 मिनट में पूरा होगा सफर
एमएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो-3 कॉरीडोर के पहले फेज का सफर 22 मिनट में पूरा होगा। अभी आरे से बीकेसी तक पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा समय लग जाता है।
ये होगी मेट्रो की टाइमिंग
आरे से बीकेसी के बीच 9 मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 12.44 किमी के इस रूट पर सुबह 6.30 से 10.30 तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी।
50 रुपये अधिकतम किराया
आरे से बीकेसी के बीच पहले फेज के रूट पर न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये होगा। पूरा रूट बन जाने के बाद यात्रियों को अधिकतम 70 रुपये खर्च करने होंगे।
हर 3 मिनट में मिलेगी मेट्रो
मेट्रो-3 कॉरीडोर के रूट पर अभी हर 6.30 मिनट में मेट्रो उपलब्ध होगी। पूरा रूट बन जाने के बाद हर 3 मिनट में मेट्रो सेवा मिल सकेगी।
नहीं भरेगा पानी
मेट्रो-3 कॉरीडोर का निर्माण बारिश का अध्ययन कर किया गया है। इस रूट पर स्टरी के अनुसार ही पानी की निकासी की भी व्यवस्था की गई है। यानी भारी बारिश में भी मेट्रो रूट तक पानी नहीं पहुंचेगा।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited