Shaktipeeth Expressway से महज 8-10 घंटे में पहुंचेगे नागपुर से गोवा...मंजिल से खूबसूरत होगा रास्ता
देश के हर हिस्सों में एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसी कड़ी में महाराष्ट्र में नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी हो रही है। इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद लोगों को समय की भारी बचत होगी। 802 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद 18 से 20 घंटे का सफर महज 8 से 10 घंटे में पूरा हो जाएगा। ये एक्सप्रेसवे किन शहरों से गुजरेगा और क्या होंगी खासियतें, आइए जानते हैं।
नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे
6 लेन वाले नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे से लोगों को भारी सहूलियत होगी। इस रोड परियोजना से राज्य के प्रमुख शक्तिपीठों, मंदिरों और तीर्थ स्थानों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इस पर करीब 86 हजार करोड़ रुपये लागत आने की संभावना है।
18-20 घंटे का सफर 8-10 घंटे में होगा पूरा
बनने के बाद 802 किलोमीटर की लंबाई के वाला यह एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र में 701 किलोमीटर लंबे नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी बड़ा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से नागपुर और गोवा के बीच यात्रा का समय मौजूदा 18-20 घंटे से घटकर केवल 8-10 घंटे का रह जाएगा। (iStock)
मंजिल से खूबसूरत होगा सफर
नागपुर से पुणे तक का ये सफर इस मायनों में भी यादगार होगा कि इस दौरान एक से बढ़कर एक सुंदर नजारे दिखेंगे और आपका सफर मंजिल से खूबसूरत होगा। दोनों तरफ की हरियाली और समुद्र तट आपका दिल जीत लेंगे। (PTI)
इन जिलों के लोगों को फायदा
शक्तिपीठ एक्सप्रेस महाराष्ट्र में पवनार (वर्धा जिला) से शुरू होकर महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर पात्रादेवी पर खत्म होगा। यह एक्सप्रेसवे यवतमाल, नांदेड़, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग सहित 12 जिलों से होकर गुजरेगा। इन जिलों को लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। (iStock)
कहीं समर्थन तो कहीं विरोध
इस सड़क परियोजना को विदर्भ और मराठवाड़ा में भारी समर्थन मिला है, लेकिन सांगली और कोल्हापुर जिलों में लोगों ने कड़ा विरोध किया है। पर्यावरणीय प्रभाव और कृषि भूमि के अधिग्रहण को लेकर लोगों ने इसका विरोध किया है।
महाराष्ट्र में कई एक्सप्रेसवे पर काम जारी
इसके अलावा महाराष्ट्र में कई एक्सप्रेसवे पर काम जारी है। इनमें जालना-नांदेड़ समृद्धि एक्सप्रेसवे, चिरले-पन्ना देवी कोंकण एक्सप्रेसवे और पुणे छत्रपति संभाजी नगर जैसे एक्सप्रेसवे शामिल हैं। साथ ही देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी तेजी से पूरा होने की ओर अग्रसर है।
मम्मी पापा के साथ कहां घूम कर आईं राहा कपूर, तो छोटे नवाबों को ऐसी ऐसी जगहों की सैर करवाती हैं करीना
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हाइट में है कितना अंतर
आग का तांडव अभी थमा नहीं, अमेरिका में आ गई नई आफत, न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत और आशका की फिर शादी कराएगी भाग्यश्री, अर्श से कियान की मौत का सच उगलवाएगी सवि
Celebs Bodyguard Salary: जान-माल की रक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स को करोड़ों रुपये चुकाते हैं ये स्टार्स, सिक्योरिटी के नाम पर लुटा देते हैं तिजोरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited