यूपी में बदले गए 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, फुर्सतगंज बना अब तपेश्वर धाम; देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, जिन्हें जिले के धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर स्टेशनों के नाम दिए गए हैं। इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन कई रेलवे स्टेशन शामिल है।

महापुरुषों के नाम पर रखा गया नया नाम
01 / 06

​​महापुरुषों के नाम पर रखा गया नया नाम​

उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जिन रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए है उन्हें अब जिले के धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर नए नाम दिए गए हैं। इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं।और पढ़ें

गुरु गोरखनाथ धाम
02 / 06

​​गुरु गोरखनाथ धाम​

जायस स्टेशन का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया। अकबरगंज स्टेशन का नाम बदलकर अब मां अहोरवा भवानी धाम रखा गया है। फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया है।

महाराजा बिजली पासी स्टेशन
03 / 06

​​महाराजा बिजली पासी स्टेशन​

निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन होगा, मिसरौली स्टेशन का नाम बदलकर मां कालिकान धाम किया गया है। वहीं, कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर जायस सिटी किया गया है।

 उत्तर प्रदेश
04 / 06

​​ उत्तर प्रदेश ​

बता दें कि इससे पहले साल 2023 में उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज था। प्रतापगढ़ का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन और अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू। वहीं, बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया था। इसके अलावा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। और पढ़ें

मुगलसराय स्टेशन
05 / 06

​​मुगलसराय स्टेशन​

बता दे, प्रदेश के कई फेमस रेलवे स्टेशन जैसे कि फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदला जा चुका है। फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर अयोध्‍या कैंट कर दिया गया है। इसे लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी। योगी सरकार ने 2018 में ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। इस शहर का नाम बदलने के साथ ही रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे। बता दें, योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद सूबे में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला था। और पढ़ें

पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन
06 / 06

​​पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन ​

अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया था. साथ ही मुगलसराय तहसील को पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया था.कानपुर के पनकी स्टेशन का नाम पनकी धाम कर दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited