Namo Bharat Train: इंतजार खत्म, नमो भारत ट्रेन मोदीनगर से मेरठ तक दौड़ने को तैयार!
modinagar to meerut namo bharat train: नमो भारत ट्रेन को लेकर दिल्ली और गाजियाबाद और मेरठ के लोगों को बेहद जल्दी खुशखबरी मिलने वाली है, मोदीनगर नार्थ (Modinagar) से मेरठ साउथ स्टेशन (Meerut South) तक ट्रेन का ट्रायल रन जारी और इसका परिचालन बहुत ही जल्दी शुरू होने वाला है।

नमो भारत ट्रेन का इसी महीने संचालन शुरू हो सकता है
मोदीनगर नार्थ से मेरठ साउथ तक करीब आठ किलोमीटर के ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन का इसी महीने संचालन शुरू हो सकता है, दोनों स्टेशनों के बीच नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल जारी है। 9 जुलाई को NCRTC प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने मेरठ साउथ स्टेशन से दिल्ली के सराय काले खां रैपिड रेल स्टेशन तक निरीक्षण किया, अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही यहां नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

RRTS corridor का निरीक्षण
NCRTC के प्रबंध निदेशक ने आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS corridor) के निरीक्षण की शुरुआत मेरठ साउथ स्टेशन से की, स्टेशन के साथ ही पार्किंग का भी निरीक्षण किया।

मेरठ साउथ स्टेशन से ही मेरठ मेट्रो की शुरूआत होगी
उन्होंने बताया कि मेरठ साउथ स्टेशन से ही मेरठ मेट्रो की शुरूआत होगी, जो मेरठ साउथ से मोदीनगर तक मेरठ वासियों के जीवन को आरामदायक बनाएगी।

स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म
स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए गए हैं, जिनमें से दो प्लेटफार्म नमो भारत ट्रेनों के लिए और एक प्लेटफार्म मेरठ मेट्रो के लिए बनाया गया है।

साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक
बता दें कि अभी साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक 34 किमी. के सेक्शन में आठ स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन यात्रियों के लिए किया जा रहा है।

इस सेक्शन की लंबाई 42 किमी. हो जाएगी
वहीं मोदीनगर नार्थ से मेरठ साउथ तक आठ किमी. के बीच नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर इस सेक्शन की लंबाई 42 किमी. हो जाएगी।

दिल्ली सेक्शन में आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई
वहीं बता दे कि दिल्ली सेक्शन में आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 14 किमी है, जिसमें से नौ किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड और पांच किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड है।

टाइटेनिक के यात्री के खत में ऐसा क्या कि कीमत लग गई 3 करोड़ से ज्यादा; खरीददार को भी कोई नहीं जानता

क्रिकेटर से नेता बने खिलाड़ी ने कहा, ये टीम नहीं जीत पाएगी आईपीएल

वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का खान हैं ये देसी फूड, अंडा चिकन मटन को भी करते हैं फेल, फौलाद बना देंगे शरीर

मैंने ऋतिक रोशन को फिल्म में कहते सुना था... शुभमन गिल उस दिन से खाने लगे ये चीज

एक फूटी कौड़ी नहीं कमाते इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चें, बाप के पैसे पर दिन-रात करते हैं मौज

करण वीर मेहरा को पाकिस्तान भेजना चाहते हैं कुशाल टंडन, एक्टर की हिंदू-मुस्लिम एकता कविता का भी उड़ाया मजाक

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार

उद्धव-राज के बीच नहीं हो पाएगी सुलह? दोनों दलों के नेताओं ने दिए ये संकेत; जानिए क्यों आ रही अड़चनें

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी पहनकर खेला मैच

लखनऊ का ऐतिहासिक छतर मंजिल बनेगा हेरिटेज होटल, जल्द दिखेगा इसका नया स्वरूप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited