ब्रह्मांड के अजीबो गरीब रहस्यों से उठाया पर्दा, ये हैं दुनिया की सबसे शानदार स्पेस एजेंसियां
Space Agencies: असंख्य रहस्यों से भरे हुए ब्रह्मांड के कुछ अजीबो गरीब रहस्यों से दुनिया के अलग-अलग देशों की स्पेस एजेंसियों ने पर्दा उठाया है। इनमें अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA), यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA), इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) सहित अन्य शामिल हैं। खगोलविद जीवन की तलाश में लगातार दूसरी दुनिया की खोज में जुटे हुए हैं। नासा, ईएसए, इसरो जैसी अंतरिक्ष एजेंसियों के वैज्ञानिक लगातार कोई-न-कोई ग्रहों, उपग्रहों और बाह्यग्रहों इत्यादि से जुड़ी जानकारियां सामने आकर सभी को आश्चर्यचकित कर देते हैं तो चलिए स्पेस एजेंसियों के बारे में जानते हैं।

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)
नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है, जिसे सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है। दुनिया की शीर्ष अंतरिक्ष एजेंसियों में नासा पहले पायदान पर है। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने फोर्ब्स के हवाले से दुनिया की दमदार स्पेस एजेंसियों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि नासा की स्थापना 1958 में की गई थी और तब से लेकर अभी तक नासा ने कई असाधारण मिशनों को अंजाम दिया है। जिसमें नासा का अपोलो मिशन भी शामिल हैं।

यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA)
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) यूरोप के 22 देशों का एक साझा कार्यक्रम है। इसका गठन 1975 में हुआ था। ईएसए का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास को बढ़ावा देना और अंतरिक्ष में यूरोप की स्वतंत्र पहुंच को स्थापित करना है।

चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (CNSA)
चीन की अंतरिक्ष एजेंसी भी एक के बाद एक मिशनों को लॉन्च कर रही है। हाल के दिनों में चीन ने अंतरिक्ष में एक खुफिया स्पेसक्रॉफ्ट भेजा था। यूं तो चर्चाओं में बना रहने वाले सीएनएसए की स्थापना 1993 में हुई थी। 2024 तो सीएनएसए के लिए काफी शानदार रहा, क्योंकि स्पेस एजेंसी ने चंद्रमा के सुदूर इलाके से दो किलो मिट्टी लाई, जिसकी बदौलत कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है।

रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी (ROSCOSMOS)
रूस की स्पेस एजेंसी को रोस्कोस्मोस के नाम से जाना जाता है। सोवियत संघ के विघटन के बाद साल 1992 में रोस्कोस्मोस की स्थापना हुई। रोस्कोस्मोस को सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम का उत्तराधिकारी माना जाता है। रूस ने 1957 में स्पुतनिक 1 नामक उपग्रह लॉन्च कर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई थी जिसके तत्काल बाद अमेरिका ने नासा की स्थापना कर दी।

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO)
भारत की अंतरिक्ष एजेंसी, जिसे हम इसरो के नाम से जानते हैं। पिछले साल इसरो ने चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग कराकर इतिहास रचा था और अब अन्य अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर काम चल रहा है। इसरो की स्थापना साल 1969 में हुई थी। इसके पांच साल बाद 1975 में एजेंसी ने अपना पहला उपग्रह लॉन्च किया था। इसरो दुनिया की उन कुछ चुनिंदा स्पेस एजेंसियों में शामिल है, जिन्होंने मंगल और चंद्रमा दोनों पर अपने मिशन लॉन्च किए हैं। साथ ही कई अन्य देशों की नामचीन कंपनियों की सैटेलाइट भी लॉन्च कर चुका है।

Vastu Tips For Home Entrance In Hindi : इस दिशा में बनाएं घर का मेन गेट, सफलता खुद चलकर आएगी आपके द्वार

खानदानी औरतें पहनती हैं ऐसी खास सिल्क की साड़ियां, लेटेस्ट और सबसे ट्रेंडी लुक के लिए खरीद लाएं

पिता दिहाड़ी मजदूर, खुद ठेले पर बेची चाय, फिर यूपीएससी क्रैक कर IAS बन रचा इतिहास

दुनिया का अनोखा पेड़, जिसपर एक साथ उगते हैं 8 तरह के फल, नाम भी है काफी खास

कभी सड़क पर बेचते थे गुब्बारे, खड़ा किया 59334 करोड़ का साम्राज्य, कोहली से है खास कनेक्शन

War 2: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के बिकिनी शॉट ने मचाया तहलका, लोगों ने कहा-खा गई ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की लाइमलाइट

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कैसे जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक, किस तरह की थी तैयारी? Video जारी कर बताया

अब चकाचक होंगी सदर और चांदनी चौक की गलियां, CM रेखा गुप्ता ने उठाया अहम कदम

Yeh Hai Mohabbatein फेम शिरीन मिर्जा का धूम-धड़ाके से हुआ बेबी शावर, पति और परिवार संग थिरकीं एक्ट्रेस

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार ने परेश रावल पर किया 25 करोड़ का केस, बीच में फिल्म छोड़कर ली मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited