Chaitra Navratri के पहले दिन नहीं जा पाए मंदिर तो घर बैठे 'मन से करिए' देवी दर्शन, भरपूर मिलेगा आशीर्वाद

चैत्र नवरात्रि का आगाज इस साल बुधवार (22 मार्च, 2023) से हुआ। पहले दिन देवी मां के दर्शन के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई और असम तक भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों के बाहर देखी गई। हालांकि, अगर आप इस बार पहले दिन मंदिर नहीं जा पाए तो सुबह-सवेरे के दर्शन इन तस्वीरों के जरिए कर लीजिए।

Chaitra Navratri के पहले दिन नहीं जा पाए मंदिर तो घर बैठे करिए देवी के दर्शन देखें- कहां कैसा दिखा मां का रूप
01 / 05

Chaitra Navratri के पहले दिन नहीं जा पाए मंदिर तो घर बैठे करिए देवी के दर्शन, देखें- कहां कैसा दिखा मां का रूप

चैत्र नवरात्रि का आगाज इस साल बुधवार (22 मार्च, 2023) से हुआ। पहले दिन देवी मां के दर्शन के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई और असम तक भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों के बाहर देखी गई। हालांकि, अगर आप इस बार पहले दिन मंदिर नहीं जा पाए तो सुबह-सवेरे के दर्शन इन तस्वीरों के जरिए कर लीजिए। यह तस्वीर दिल्ली के झंडेवाला मंदिर की है।

यह हैं मुंबई की मुंबा देवी
02 / 05

यह हैं मुंबई की मुंबा देवी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (महाराष्ट्र) में बुधवार को मुंबा देवी मंदिर में मां के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले वैसे ही पूरे परिसर में मां के जयकारे गूंजने लगे।

ऐसे हुई छतरपुर वाली माता की आरती
03 / 05

ऐसे हुई छतरपुर वाली माता की आरती

दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में छतरपुर मंदिर है। राष्ट्रीय राजधानी में यह भी मां का काफी पुराना और माना हुआ मंदिर है। सुबह आरती के दौरान मां के दिव्य दर्शन।

थाणे में निकाली गई शोभा यात्रा CM भी पहुंचे
04 / 05

थाणे में निकाली गई शोभा यात्रा, CM भी पहुंचे

महाराष्ट्र के थाणे जिला में श्री अंबे माता चैत्र नवरात्रि फेस्टिवल के दौरान शोभा यात्रा में हिस्सा लेते हुए सूबे के सीएम एकनाथ शिंदे।

कटरा में यह है मां का दरबार PM ने भी देश को दी बधाई
05 / 05

कटरा में यह है मां का दरबार, PM ने भी देश को दी बधाई

जम्मू और कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन का दृश्य। वैसे, इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह आदि त्योहारों की बधाई दी और उनके खुशहाल जीवन की कामना की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited