Nepal Plane Crash: ये था नेपाल का सबसे बड़ा विमान हादसा, इस कारण गई थी सैकड़ों लोगों की जान
नेपाल के काठमांडू में बुधवार को एक प्लेन उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे। पोखरा जाने के लिए इस विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस हादसे में प्लेन के पायलट कैप्टन मनीष शाक्य बुरी तरह से घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था। अभी उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है।
नेपाल
नेपाल में एक बार फिर से बड़ा प्लेन हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह नेपाल की राजधानी काठमांडू में विमान क्रैश हुआ था। ये विमान सूर्या एयरलाइंस का था, जिसमें 19 लोग सवार थे। अभी तक इस हादसे में 18 लोगों के मरने की सूचना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी नेपाल में बड़ा प्लेन हादसा कब हुआ था? आज हम आपको बताएंगे कि नेपाल में सबसे बड़ा प्लेन हादसा कब हुआ था और उसमें कितने लोगों की मौत हुई थी...
काठमांडू
काठमांडू में हुए विमान क्रैश में जिंदा बचने वाले मनीष शाक्य उसी प्लेन के पायलट हैं। टेकऑफ के दौरान जैसे ही यह हादसा हुआ, तभी रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया था। किसी तरह पायलट मनीष शाक्य को बचा लिया गया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल मौत का खतरा टल गया है।
यति एयरलाइंस
नेपाल के इस सबसे बड़े विमान हादसा के बाद जांच कमेटी का गठन हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, यति एयरलाइंस का विमान ATR-72 नेपाल के पर्यटक शहर पोखरा में उतरने से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे के दौरान विमान में सवार सभी लोग मारे गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पायलटों द्वारा गलती से बिजली काट दी गई थी, जिससे विमान की वायु गति में रूकावट सामने आई थी। जिसके कारण यति एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हुआ था।
पोखरा
बता दें कि पिछले साल पोखरा में हुआ यति विमान हादसा अभी तक नेपाल के इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा है, जिसमें 72 लोगों की मौत हुई है। नेपाल में इससे बड़ा हादसा कभी नहीं हुआ था। इस विमान हादसे ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से दोबारा काठमांडू में हुए विमान हादसा ने नेपाल विमान सेवा की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।
2 लोगों की गई थी जान
बता दें कि पिछले साल पोखरा में हुआ यति विमान हादसा अभी तक नेपाल के इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा है, जिसमें 72 लोगों की मौत हुई है। नेपाल में इससे बड़ा हादसा कभी नहीं हुआ था। इस विमान हादसे ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से दोबारा काठमांडू में हुए विमान हादसा ने नेपाल विमान सेवा की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited