अंदर से कैसा दिखता है नया संसद भवन, दावा है इन तस्वीरों को नहीं देखा होगा

Parliament New Building: देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हो चुका है। 28 मई यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले संसद भवन में हवन-पूजन किया जाएगा। इस दौरान सर्वधर्म समभाव पूजा भी होगी। इसके बाद ऐतिहासिक सेंगोल की स्थापना लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास की जाएगी। नया संसद भवन त्रिभुजाकार आकृति में है। अब तक इसकी बाहर की तस्वीरे हीं जनता के सामने आई हैं, लेकिन हम आपको नए संसद भवन की कुछ चुनिंदा तस्वीरों को दिखाने जा रहे हैं। आइए देखते हैं संसद भवन की खास तस्वीरें...

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है नया संसद भवन
01 / 07

​सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है नया संसद भवन​

देश का नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का कायाकल्प, साझा केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उप-राष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण भी इस परियोजना का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट को सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) पूरा कर रहा है।और पढ़ें

सबके लिए अलग-अलग द्वार
02 / 07

सबके लिए अलग-अलग द्वार

नए संसद भवन में तीन मुख्य द्वार हैं, जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। इमारत में सांसदों, वीआईपी और मेहमानों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे।

64500 वर्ग मीटर में बनकर हुआ तैयार
03 / 07

​​64,500 वर्ग मीटर में बनकर हुआ तैयार​

देश का नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनकर तैयार हुआ है। नए संसद भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा।

आर्किटेक्ट बिमन पटेल ने तैयार किया डिजाइन
04 / 07

​​आर्किटेक्ट बिमन पटेल ने तैयार किया डिजाइन​

नए संसद भवन का डिजाइन आर्किटेक्ट बिमन पटेल और उनकी कंपनी ने तैयार किया है। बिमन पटेल की कंपनी ने नए संसद भवन के लिए कंसल्टेंसी बिड जीती थी। वह कर्तव्य पथ, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर और साबरमती रिवर फ्रंट परियोजना के पीछे भी रहे हैं। टाटा प्रोजेक्ट्स ने 970 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भवन का निर्माण किया है।और पढ़ें

पुराने संसद भवन से ज्यादा क्षमता
05 / 07

​पुराने संसद भवन से ज्यादा क्षमता​

नए संसद भवन में सांसदों के बैठने की क्षमता पुराने भवन से अधिक है। नए भवन में लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी, जबकि राज्यसभा में सदस्यों के लिए 384 सीटें होंगी। लोकसभा कक्ष के पास संयुक्त सत्र के दौरान अपनी बैठने की क्षमता को 1,224 सदस्यों तक बढ़ाने का विकल्प होगा।

नए भवन में होंगे सभी प्रधानमंत्रियों के चित्र
06 / 07

​नए भवन में होंगे सभी प्रधानमंत्रियों के चित्र​

नए संसद भवन में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और देश के अन्य प्रधानमंत्रियों के चित्र होंगे। इस भवन को आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। साथ ही इसे भूकंप रोधी भी बनाया गया है।

अलग-अलग राज्यों से मंगवाया गया सामान
07 / 07

अलग-अलग राज्यों से मंगवाया गया सामान

नए संसद भवन के लिए देश के हर राज्य से चीजें मंगाई गई हैं। संसद भवन में मिर्जापुर की कालीन, तो मुंबई का फर्नीचर लगाया गया है। इसके अलावा भवन के निर्माण में सागौन की लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है। ज्यादातर पत्थर राजस्थान से मंगवाया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited