Noida Street Food: नोएडा में इन जगहों पर मिलता है सबसे बेस्ट स्ट्रीट फूड, मिस न करें यहां का स्वाद

Noida famous Street Food available at these places check details

ब्रह्मपुत्र मार्केट
01 / 05

ब्रह्मपुत्र मार्केट

ब्रह्मपुत्र मार्केट नोएडा के सेक्टर 29 में है। यहां आपको खाने के लिए कई फेमस आउटलेट मिल जाएंगी। यहां आपको चाट और टिक्की से लेकर जूस, मोमोज, नूडल्स, पनीर की जलेबी तक कई स्ट्रीट फूड्स की वैरायटी मिलेंगी।

सेक्टर 18 का मार्केट
02 / 05

​सेक्टर 18 का मार्केट

नोएडा के सेक्टर 18 में आपको स्ट्रीट फूड्स की कई वैरायटीज मिलेंगी। यहां आप नूडल्स, मोमोज, डोसा, लिट्टी-चोखा से लेकर चाट और गोलगप्पे का स्वाद ले सकेंगे।

जैन टिक्की
03 / 05

​जैन टिक्की

नोएडा सेक्टर 27 में जैन टिक्की वाला काफी मशहूर है। यहां की चाट एक बार जरूर ट्राई करें। जैन टिक्की की दुकान रोज शाम 4 बजे से रात म10 बजे तक खुली रहती है।

चंदा फूड्स
04 / 05

​चंदा फूड्स

नोएडा के सेक्टर 26 के जयपुरिया प्लाजा में चंदा फूड्स की दुकान है। यहां आपको कई वैरायटी के मोमोज मिलेंगे। इनके मोमोज को खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

रामजी के समोसे
05 / 05

​रामजी के समोसे

अगर आपको समोसा खाना पसंद है तो आप नोएडा के सेक्टर 15 में 'रामजी के समोसे' की दुकान पर जाएं। यहां आप आलू, मटर और पनीर के समोसे के अलावा चाप, चाउमीन, मैक्रोनी, चॉकलेट से भरे हुए समोसे का स्वाद ले सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited