छह साल में पहली बार किम जोन्ग उन ने किया ऐसा काम, प्योंगयांग की सड़क पर दिखा अद्भुत नजारा

Pyongyang International Marathon : उत्तर कोरिया में बीते छह साल के बाद बीते रविवार को पहली बार प्योंगयांग इंटरनेशनल मैराथन का आयोजन हुआ। खास बात यह है कि इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से करीब 200 धावक पहुंचे। मैराथन के दौरान प्योंगयांग की सड़क पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। लोग धावकों का उत्साह बढ़ाते देखे गए।

1981 में हुई इस मैराथन की शुरुआत
01 / 05

​1981 में हुई इस मैराथन की शुरुआत

प्योंगयांग इंटरनेशनल मैराथन की शुरुआत 1981 में हुई और तब से देश के संस्थापक किम इल सुंग की याद में इसका आयोजन हर साल होता आया था।

इससे पहले 2019 में हुआ आयोजन
02 / 05

इससे पहले 2019 में हुआ आयोजन

इससे पहले अंतिम बार इस मैराथन का आयोजन 2019 में हुआ। इस मैराथन में करीब 950 धावकों ने हिस्सा लिया था लेकिन कोविड-19 संकट की शुरुआत होने पर उत्तर कोरिया ने पूरी तरह से दुनिया से खुद को अलग कर लिया। तब से इस मैराथन का आयोजन नहीं हुआ।

कोविड संकट के दौरान कोई नहीं आता था
03 / 05

कोविड संकट के दौरान कोई नहीं आता था

कोविड संकट के बाद उत्तर कोरिया ने दुनिया के लिए खुद को एक तरह से बंद कर लिया। किसी भी देश के नागरिक को उसने अपने यहां आने की इजाजत नहीं दी।

फिर रूसी पर्यटकों को दी इजाजत
04 / 05

फिर रूसी पर्यटकों को दी इजाजत

महामारी का यह संकट खत्म होने के बाद इसने धीरे-धीरे विदेशी लोगों को अपने यहां आने की अनुमति दी। पिछले साल रूसी पर्यटकों को यहां आने की इजाजत मिली।

लोगों ने धावकों का हौसला बढ़ाया
05 / 05

लोगों ने धावकों का हौसला बढ़ाया

उत्तर कोरिया के एक धावक पाक कुम डोंग ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि दौड़ते समय जब मैं थक जाता था तो अपने देश के नागरिकों का उत्साहवर्धन ने उनका हौसला बढ़ाया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited