उड़ीसा ट्रेन हादसा: चारों तरफ बिखरी लाशें और ट्रेन के डिब्बों में फंसे लोगों की चीख पुकार; तस्वीरें देख सिहर जाएंगे आप
उड़ीसा ट्रेन हादसा: उड़ीसा में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। 600 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे की वजह क्या थी ये तो अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन जो तस्वीरे सामने आई है, उसे देखर हर कोई सिहर जाएगा। एक के ऊपर एक बोगियां और बोगियों में लाशें और घायल लोगों की चीख पुकार किसी के कलेजे को भी दहला सकती है।
तीन ट्रेनें टकराईं
ओडिशा में शुक्रवार को जो रेल हादला हुआ है, उसमें तीन ट्रेनें टकराईं है। एक के बाद एक तीन ट्रेनों के टकराने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
सबसे पहली बेपटरी हुई बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट
सबसे पहले हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।
दूसरे नंबर पर कोरोमंडल एक्सप्रेस टकराई
बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।
फिर मालगाड़ी से टकराई
कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।
अंधेरा बना बचाव कार्य में रोड़ा
दुर्घटना की जानकारी जैसे ही मिली, राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें रवाना हो गई। लेकिन बचाव कार्य में अंधेरा सबसे बड़ा रोड़ा बना। टीमों को अंधेरे में डिब्बे में फंसे लोगों को निकालने में काफी परेशानी हुई। रात भर रेस्कयू ऑपरेशन चलता रहा है।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited