उड़ीसा ट्रेन हादसा: चारों तरफ बिखरी लाशें और ट्रेन के डिब्बों में फंसे लोगों की चीख पुकार; तस्वीरें देख सिहर जाएंगे आप

​उड़ीसा ट्रेन हादसा: उड़ीसा में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। 600 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे की वजह क्या थी ये तो अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन जो तस्वीरे सामने आई है, उसे देखर हर कोई सिहर जाएगा। एक के ऊपर एक बोगियां और बोगियों में लाशें और घायल लोगों की चीख पुकार किसी के कलेजे को भी दहला सकती है।

01 / 05
Share

तीन ट्रेनें टकराईं

ओडिशा में शुक्रवार को जो रेल हादला हुआ है, उसमें तीन ट्रेनें टकराईं है। एक के बाद एक तीन ट्रेनों के टकराने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

02 / 05
Share

सबसे पहली बेपटरी हुई बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट

सबसे पहले हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

03 / 05
Share

दूसरे नंबर पर कोरोमंडल एक्सप्रेस टकराई

बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।​

04 / 05
Share

फिर मालगाड़ी से टकराई

कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

05 / 05
Share

अंधेरा बना बचाव कार्य में रोड़ा

दुर्घटना की जानकारी जैसे ही मिली, राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें रवाना हो गई। लेकिन बचाव कार्य में अंधेरा सबसे बड़ा रोड़ा बना। टीमों को अंधेरे में डिब्बे में फंसे लोगों को निकालने में काफी परेशानी हुई। रात भर रेस्कयू ऑपरेशन चलता रहा है।