Odisha Train Accident: जहां हुआ हादसा, वहां मानो बवंडर ने ट्रेन के डिब्बे खिलौनों जैसे फेंक दिए हों; दहला देंगी ये तस्वीरें
ओडिशा में हुई जिस जगह पर भयावह रेल त्रासदी हुई, वहां दुर्घटना के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला था। शनिवार और रविवार (तीन और चार जून, 2023) को जब ड्रोन के जरिए घटनास्थल के एरियल शॉट्स आए तो दृश्य मानो ऐसा बता रहे थे कि मौके पर कोई बड़ा बवंडर आया हो और उसी ने ट्रेन के डिब्बे खिलौनों जैसे फेंक दिए हों।
कब हुआ हादसा?
सूबे के बालासोर जिले में शुक्रवार (दो जून, 2023) की शाम यह घटना हुई थी।
ये गाड़ियां हुईं बेपटरी
लगभग सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर गई थीं।
मालगाड़ी भी आई दुर्घटना की चपेट में
बाद में ये एक मालगाड़ी से टकरा गई थीं, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई थी।
288 की गई जान- चार जून की सुबह तक का डेटा
हादसे में रविवार (चार जून, 2023) तक के डेटा के मुताबिक, कम से कम 288 लोगों की मौत हुई।
कब तक सामान्य होगा रेल परिचालन?
ओडिशा रेल त्रासदी में 1,100 से अधिक यात्री घायल हुए, जबकि उक्त रूट भी प्रभावित हुआ। हालांकि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले हैं कि रेल परिचालन सात जून तक सामान्य हो जाएगा।
मौके का जायजा लेने खुद पहुंचे थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना के बाद मौके का दौरा किया था और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ आपदा प्रबंधन दलों के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी।
नहीं छोड़े जाएंगे दोषी- पीएम मोदी
पीएम के मुताबिक, ‘‘रेल हादसे के लिए दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’’
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited