Odisha Train Accident: जहां हुआ हादसा, वहां मानो बवंडर ने ट्रेन के डिब्बे खिलौनों जैसे फेंक दिए हों; दहला देंगी ये तस्वीरें

ओडिशा में हुई जिस जगह पर भयावह रेल त्रासदी हुई, वहां दुर्घटना के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला था। शनिवार और रविवार (तीन और चार जून, 2023) को जब ड्रोन के जरिए घटनास्थल के एरियल शॉट्स आए तो दृश्य मानो ऐसा बता रहे थे कि मौके पर कोई बड़ा बवंडर आया हो और उसी ने ट्रेन के डिब्बे खिलौनों जैसे फेंक दिए हों।

01 / 07
Share

कब हुआ हादसा?

सूबे के बालासोर जिले में शुक्रवार (दो जून, 2023) की शाम यह घटना हुई थी।

02 / 07
Share

ये गाड़ियां हुईं बेपटरी

लगभग सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर गई थीं।

03 / 07
Share

मालगाड़ी भी आई दुर्घटना की चपेट में

बाद में ये एक मालगाड़ी से टकरा गई थीं, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई थी।

04 / 07
Share

288 की गई जान- चार जून की सुबह तक का डेटा

हादसे में रविवार (चार जून, 2023) तक के डेटा के मुताबिक, कम से कम 288 लोगों की मौत हुई।

05 / 07
Share

कब तक सामान्य होगा रेल परिचालन?

ओडिशा रेल त्रासदी में 1,100 से अधिक यात्री घायल हुए, जबकि उक्त रूट भी प्रभावित हुआ। हालांकि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले हैं कि रेल परिचालन सात जून तक सामान्य हो जाएगा।

06 / 07
Share

मौके का जायजा लेने खुद पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना के बाद मौके का दौरा किया था और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ आपदा प्रबंधन दलों के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी।

07 / 07
Share

नहीं छोड़े जाएंगे दोषी- पीएम मोदी

पीएम के मुताबिक, ‘‘रेल हादसे के लिए दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’’