मैं चला रहा हूं दुनिया...ईश्वर ही मुझे चुनावी दौड़ से कर सकते हैं बाहर...हार मानने को तैयार नहीं 81 साल के बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दरकिनार कर दिया है। बाइडन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुई पहली बहस में खराब प्रदर्शन के बाद, उनके चुनावी दौड़ से बाहर होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज कर दिया है।

ईश्वर ही मुझे मुकाबले से बाहर कर सकते हैं
01 / 08

ईश्वर ही मुझे मुकाबले से बाहर कर सकते हैं...

बाइडन ने कहा कि केवल सर्वशक्तिमान ईश्वर ही उन्हें मुकाबले से बाहर होने के लिए राजी कर सकते हैं। बाइडन (81) ने यह बात एक टेलीविजन चैनल से साक्षात्कार के दौरान कही। (सभी तस्वीरें - AP)

ट्रंप के साथ बहस के बाद गिरी रेटिंग
02 / 08

ट्रंप के साथ बहस के बाद गिरी रेटिंग

राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत अटलांटा में 27 जून को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस में खराब प्रदर्शन के बाद बाइडन की लोकप्रियता की रेटिंग गिर गई है।

चुनाव की दौड़ से बाहर होने की अपील
03 / 08

चुनाव की दौड़ से बाहर होने की अपील

इसके बाद उन्हीं की पार्टी (डेमोक्रेटिक पार्टी) के कुछ नेताओं ने उनसे राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने का आग्रह किया था।

बाइडन ने कहा थका हुआ और बीमार था
04 / 08

बाइडन ने कहा, थका हुआ और बीमार था

बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई अपनी पहली बहस से पहले वह थके हुए और बीमार थे।

चुनावी दौड़ में बने रहेंगे
05 / 08

चुनावी दौड़ में बने रहेंगे

राष्ट्रपति बाइडन ने साथ ही कहा कि केवल सर्वशक्तिमान ईश्वर ही उन्हें पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर कर सकते हैं।

कहा मैं चला रहा हूं दुनिया
06 / 08

कहा, मैं चला रहा हूं दुनिया

बाइडन ने दावा किया कि वह दुनिया को चला रहे हैं और राष्ट्रपति बनने के लिए उनसे ज्यादा योग्य कोई नहीं है। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का लक्ष्य लिए चुनावी मैदान में उतरे बाइडन ने ट्रंप पर आदतन झूठा होने का आरोप लगाया।

मैं थक गया था अपने मान की बात नहीं सुनी
07 / 08

'मैं थक गया था, अपने मान की बात नहीं सुनी'

बाइडन ने एबीसी न्यूज से साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति पद के चुनाव के तहत हुई अपनी पहली बहस में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कहा, 'मैं थक गया था। मैंने तैयारी के दौरान अपने मन की बात नहीं सुनी।

सेहत को लेकर लगातार सवाल
08 / 08

​सेहत को लेकर लगातार सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की सेहत को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। वह कई बार सार्वजनिक रूप से लड़खड़ा और गिर चुके हैं। जून 2023 में वायु सेना अकादमी कार्यक्रम के दौरान वह मंच पर एक रेत के थैले से फिसलकर गिर पड़े थे। इस वाकये की खूब चर्चा हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited