पुराना घर गिराया, 'शीशमहल' बनाया! 'आम आदमी' के सीएम ने दिल्लीवालों के भरोसे को मिट्टी में मिला दिया?

Operation Sheeshmahal: देश में एक समय अन्ना आंदोलन हुआ था, कांग्रेस की सरकार पर कई आरोप लगाए थे, काफी हंगामा हुआ था, उसी आंदोलन से आम आदमी पार्टी निकली थी, जिसके अरविंद केजरीवाल मुखिया बने थे, ये पार्टी सबसे अलग होने का दावा करती थी, वीवीआई कल्चर, भ्रष्टाचार, नेताओं के लिए बड़ी गाड़ी, बंगला, सुरक्षा सबके खिलाफ बोलती थी, इसके नेता शपथ पत्र देते थे, लेकिन सत्ता में आते ही ये सारी बातें हवा हो गई। केजरीवाल जब सीएम बनें तो सुरक्षा भी लिए, बड़ी गाड़ी ली और बंगला, बंगला तो पुराना तोड़कर नया ही बनवा दिया। वो भी छोटा-मोटा नहीं, काफी बड़ा।

01 / 05
Share

ऑपरेशन शीशमहल में क्या पता चला

टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीशमहल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं। इसमें ये पता चला है कि कैसे रिनोवेशन के नाम पर पुराने बंगले को तोड़कर नया बंगला बना दिया। रिनोवेशन के नाम पर 45 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए।

02 / 05
Share

लाखों के पर्दे, वियतनाम का मार्बल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन में 45 करोड़ खर्च किए गए हैं। सीएम केजरीवाल के आम आदमी वाले बंगले में 25 लाख का रुपए के हॉट वाटर जेनरेटर लगा हुआ है। वुडन फ्लोरिंग में ही करीब 1 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। जो केजरीवाल दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बंगले के बिल पर सवाल उठाते थे, उसी सीएम केजरीवाल के बंगले का बिजली फिटिंग का बिल ढाई करोड़ से ज्यादा का है। केजरीवाल के सरकारी आवास में जो मार्बल लगा है, वह वियतनाम से मंगाया गया था। सुपीरियर क्लास के डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है। 8-8 लाख के पर्दे लगाए गए हैं।

03 / 05
Share

दिया गया एक्सट्रा पेमेंट

नियम था कि रेनोवेशन से जुड़े किसी भी काम के लिए चाहे वो दूसरे लोकेशन पर ही क्यों ना हों। उसके लिए कोई एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं की जाएगी। लेकिन ठेकेदार को एकस्ट्रा पेमेंट किया गया....10, 20 हजार नहीं बल्कि पूरे 50 लाख 29 हजार नौ सौ पांच रुपए।

04 / 05
Share

खाली कराए गए घर

सीएम आवास को और बड़ा बनाने के लिए आसपास के 8 घरों को खाली करवाया गया था। वहीं CM आवास कॉम्पलेक्स को 4.7 एकड़ से बढ़ाकर 7.2 एकड़ किया गया।

05 / 05
Share

सैटेलाइट इमेज से बड़ा खुलासा

सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि पुराने सीएम आवास को पहले तोड़ा नहीं गया बल्कि नए बंगले का जब निर्माण हो गया तब उसे तोड़ा गया। सितंबर 2017 तक पुराने आवास से कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ। 2021 में नई बिल्डिंग का स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गया। 2022 में पुराने सीएम आवास को पूरी तरह गिरा दिया गया। पुरानी वाली बिल्डिंग की जगह गार्डन बना। सितंबर 2022 में केजरीवाल का 'शीशमहल' बनकर तैयार हुआ।