9 मिनट के भीतर ही खत्म हो गया था लादेन का 'खेल', मारते ही कमांडोज बोले ‘जेरोनिमो’

आज से 12 साल पहले अलकायदा के सरगना एवं दुर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का खेल खत्म हो गया। अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज ने दो मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में छिपे लादेन को मार गिराया।

लादेन को मारने के लिए ऐबटाबाद के परिसर में नेवी सील कमांडो का ऑपरेशन करीब 40 मिनट तक चला।
01 / 07

लादेन को मारने के लिए ऐबटाबाद के परिसर में नेवी सील कमांडो का ऑपरेशन करीब 40 मिनट तक चला।

लादेन तक पहुंचने के लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसियां वर्षों तक कड़ी मेहनत की और फिर उसे ऐबटाबाद में ढूंढ निकाला।
02 / 07

लादेन तक पहुंचने के लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसियां वर्षों तक कड़ी मेहनत की और फिर उसे ऐबटाबाद में ढूंढ निकाला।

ऐबटाबाद में लादेन एक कोठी में अपनी बीवियों एवं बच्चों के साथ रहता था। यह ठिकाना पाकिस्तानी सैन्य अड्डे के करीब था।
03 / 07

ऐबटाबाद में लादेन एक कोठी में अपनी बीवियों एवं बच्चों के साथ रहता था। यह ठिकाना पाकिस्तानी सैन्य अड्डे के करीब था।

बताया जाता है कि लादेन को इस परिसर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस ISI ने छिपाया था।
04 / 07

बताया जाता है कि लादेन को इस परिसर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने छिपाया था।

परिसर में ऑपरेशन शुरू होने के नौ मिनट के भीतर लादेन को मार गिराया गया। इस शानदार ऑपरेशन का श्रेय सील टीम सिक्स को दिया जाता है।
05 / 07

परिसर में ऑपरेशन शुरू होने के नौ मिनट के भीतर लादेन को मार गिराया गया। इस शानदार ऑपरेशन का श्रेय सील टीम सिक्स को दिया जाता है।

ऐबटाबाद में ऑपरेशन के लिए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजाजत दी। इस ऑपरेशन के लिए एक टीम बनाई गई। इस टीम को परिसर से मिलते-जुलते ढांचे में प्रशिक्षण दिया गया।
06 / 07

​ऐबटाबाद में ऑपरेशन के लिए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजाजत दी। इस ऑपरेशन के लिए एक टीम बनाई गई। इस टीम को परिसर से मिलते-जुलते ढांचे में प्रशिक्षण दिया गया।

लादेन को मारते ही सील कमांडोज जेरोनिमो बोले। यह इस ऑपरेशन का कोडनेम था। लादेन के पकड़े जाने या मारे जाने पर कमांडोज को इस शब्द को बोलना था।
07 / 07

लादेन को मारते ही सील कमांडोज ‘जेरोनिमो’ बोले। यह इस ऑपरेशन का कोडनेम था। लादेन के पकड़े जाने या मारे जाने पर कमांडोज को इस शब्द को बोलना था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited