9 मिनट के भीतर ही खत्म हो गया था लादेन का 'खेल', मारते ही कमांडोज बोले ‘जेरोनिमो’

आज से 12 साल पहले अलकायदा के सरगना एवं दुर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का खेल खत्म हो गया। अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज ने दो मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में छिपे लादेन को मार गिराया।

01 / 07
Share

लादेन को मारने के लिए ऐबटाबाद के परिसर में नेवी सील कमांडो का ऑपरेशन करीब 40 मिनट तक चला।

02 / 07
Share

लादेन तक पहुंचने के लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसियां वर्षों तक कड़ी मेहनत की और फिर उसे ऐबटाबाद में ढूंढ निकाला।

03 / 07
Share

ऐबटाबाद में लादेन एक कोठी में अपनी बीवियों एवं बच्चों के साथ रहता था। यह ठिकाना पाकिस्तानी सैन्य अड्डे के करीब था।

04 / 07
Share

बताया जाता है कि लादेन को इस परिसर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने छिपाया था।

05 / 07
Share

परिसर में ऑपरेशन शुरू होने के नौ मिनट के भीतर लादेन को मार गिराया गया। इस शानदार ऑपरेशन का श्रेय सील टीम सिक्स को दिया जाता है।

06 / 07
Share

​ऐबटाबाद में ऑपरेशन के लिए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजाजत दी। इस ऑपरेशन के लिए एक टीम बनाई गई। इस टीम को परिसर से मिलते-जुलते ढांचे में प्रशिक्षण दिया गया।

07 / 07
Share

लादेन को मारते ही सील कमांडोज ‘जेरोनिमो’ बोले। यह इस ऑपरेशन का कोडनेम था। लादेन के पकड़े जाने या मारे जाने पर कमांडोज को इस शब्द को बोलना था।