खतरों के बावजूद श्रद्धालुओं का जोश हाई, दो दिन में 28 हजार लोगों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रियों में जबरदस्त जोश है। करीब 28,000 तीर्थयात्रियों ने रविवार रात तक 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। तमाम खतरों के बावजूद श्रद्धालुओं में बाबा बर्फानी के दर्शन को भारी उत्साह है।

01 / 09
Share

पवित्र मंदिर में पूजा अर्चना

वार्षिक तीर्थयात्रा के दूसरे दिन रविवार को लगभग 15,000 लोगों ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की। (सभी तस्वीरें : PTI)

02 / 09
Share

28 हजार यात्रियों ने किए दर्शन

पहले दो दिनों में गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या अब 28,000 से अधिक हो गई है।

03 / 09
Share

​​1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी​

उन्होंने कहा कि गुफा मंदिर में दर्शन करने वालों में 9,979 पुरुष तीर्थयात्री और 3,439 महिला तीर्थयात्री शामिल थे। 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों, 83 बच्चों और दो ट्रांसजेंडरों ने भी तीर्थयात्रा की।

04 / 09
Share

​बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर भारी जोश​

खास बात ये है कि तमाम खतरों के बावजूद श्रद्धालुओं में बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर भारी जोश है।

05 / 09
Share

बालटाल मार्ग का विकल्प चुना

4,140 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और 2,321 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन दुर्गम चढ़ाई वाले 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करने का विकल्प चुना है।

06 / 09
Share

28 जून को पहला जत्था रवाना हुआ

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को पहले जत्थे को रवाना किया था और तब से कुल 19,564 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

07 / 09
Share

​ 6,461 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था रवाना

अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए तड़के सवा तीन बजे 265 वाहनों में 6,461 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था रवाना हुआ।

08 / 09
Share

यात्रा दो मार्गों से शुरू हुई

यात्रा शनिवार को दो मार्गों से शुरू हुई - अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटा लेकिन तीव्र बालटाल मार्ग।

09 / 09
Share

52 दिवसीय तीर्थयात्रा

52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले वर्ष 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।