रोमांच से भरा होगा रामेश्वरम का सफर: समुद्र के ऊपर दौड़ेगी ट्रेन, पंबन ब्रिज की तस्वीरें कर देंगी रोमांचित
अगर आप रामेश्वरम धाम जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब देश के किसी भी कोने से रामेश्वरम धाम पहुंचना आसान हो जाएगा। पंबन ब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है। करीब 400 मीटर ब्रिज का काम और बचा हुआ है जो जून 2024 तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद यहां से ट्रेन फिर से ब्रिज पर दौड़ेगी और समुद्र के बीच से गुजरती हुई ट्रेन में बैठे यात्रियों का सफर रोमांच से भरा होगा।
रोमांच से भरा होगा रामेश्वरम का सफर: समुद्र के ऊपर दौड़ेगी ट्रेन, पंबन ब्रिज की तस्वीरें कर देंगी रोमांचित
रामेश्वरम धाम तक ट्रेनों को पहुंचाने के लिए समुद्र पर बन रहा वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज जल्द तैयार हो जाएगा, जिसके बाद आवागमन आसान हो जाएगा। देशभर के कोने-कोने से लोग रामेश्वरम अब ट्रेन से पहुंच सकेंगे। यहां तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए समुद्र पर पंबन ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जो बनकर लगभग तैयार हो गया है। ट्रेनों का संचालन इसी साल शुरू हो जाएगा।और पढ़ें
2.8 किलोमीटर का है ब्रिज
वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज का निर्माण कार्य का शुभारंभ पीएम मोदी ने 2019 में किया था। कोरोना काल में काम पर असर पड़ा था और इसके निर्माण में देरी हो गई, लेकिन अब यह ब्रिज बनकर लगभग तैयार गया है। पंबन ब्रिज पर ट्रेन से दूरी 2.08 किमी. है। 1.5 किमी. का काम पूरा हो चुका है। 44 मीटर का काम बचा जो जून महीने तक पूरा हो जाएगा।और पढ़ें
545 करोड़ रुपये की लागत
पुराने पुल की तुलना में नया पुल तीन मीटर ऊंचा और समुद्र तल से 22 मीटर ऊंचा है। इसमें 18.3 मीटर के 100 स्पैन और 63 मीटर का एक नेविगेशनल स्पैन होगा। यह समुद्र तल से 22 मीटर की नेविगेशनल एयर क्लीयरेंस के साथ मौजूदा पुल से 3 मीटर ऊंचा होगा। इस वर्टिकल ब्रिज के निर्माण 545 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आ रही है। और पढ़ें
107 साल पहले का है पुराना पुल
पुराना पुल करीब 107 साल पुराना था जिस पर ट्रेन बहुत ही धीमी रफ्तार से चलती थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे दिसंबर 2022 में बंद करने का फैसला लिया गया था। पुराने ब्रिज के बगल में ही नए ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। पुराना रेल ब्रिज 1914 में बनाया गया था, पहले ट्रेन मंडपम और रामेश्वरम द्वीप के बीच इसी ब्रिज से जाती थी।और पढ़ें
मंडपम से रामेश्वरम बस 20 मिनट में
रामेश्वरम के लिए ट्रेनें पहले तमिलनाडु में रामनाथपुरम जिले के मंडपम पहुंचती थीं और पंबन ब्रिज से ट्रेनें रामेश्वरम तक पहुंचती थीं। इस तरह लोग केवल 45 मिनट में तीर्थनगरी रामेश्वरम में पहुंच जाते थे। मौजूदा समय में सभी ट्रेनें मंडपम में समाप्त होती हैं और लोग रामेश्वरम तक पहुंचने के लिए समुद्र पर बने पुल होते हुए सड़क मार्ग से जाते हैं। पंबन ब्रिज का काम पूरा होने के बाद 20 मिनट मे ट्रेन मंडपम से रामेश्वरम पहुंचेगी।और पढ़ें
मेगा ऑक्शन में स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ेगा यह भारतीय, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी
पतली कमर के लिए ऐसे दिन शुरू करती हैं शिल्पा शेट्टी, ऐसा रूटीन फॉलो करके दिखती हैं 49 में 29 जैसी जवां
सुबह अंकुरित करके खा लें ये चीज, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोटीन पाउडर की जरूरत, शरीर में आएगी फौलादी ताकत
टीम इंडिया का आंद्रे रसेल बनना चाहता है यह भारतीय खिलाड़ी
संजू सैमसन ने बताया सूर्यकुमार यादव ने निभाया अपना कौन सा वादा
Ishq 2 बनाने की तैयारी कर रहे हैं अजय देवगन-आमिर खान? मीडिया के सामने बोले- 'हमें एक और करनी चाहिए..'
महाराष्ट्र के नासिक में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: दूसरे वीकेंड में दिखा कार्तिक आर्यन स्टारर का दबदबा, कमाए इतने करोड़
पीलीभीत में दबंगों का आतंक, भाजपा विधायक के भाई की हत्या; घर पर किया पथराव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited