इस Delhi Gate को देखने के लिए पड़ती है Passport और Visa की जरूरत

Delhi Gate: अगर हम आपसे ये कहें कि दिल्ली दरवाजा यानी दिल्ली गेट को देखने के लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी, तो क्या आप यकीन करेंगे। भले ही आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है। आज हम आपको जिस दिल्ली गेट के बारे बताने जा रहे हैं, वहां तक पहुंचने के लिए आपके पास पासपोर्ट और वीजा आवश्यक रूप से होने चाहिए। इसके बाद ही आप इस दिल्ली गेट का दीदार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिरकार यह दिल्ली गेट कहां स्थित है।

कहां है यह दिल्ली दरवाजा
01 / 05

कहां है यह दिल्ली दरवाजा?

Delhi Gate: दिल्ली गेट का नाम सुनते ही हमारे मन में राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में स्थित दिल्ली दरवाजा का ख्याल आता है, लेकिन आज हम इस दिल्ली दरवाजा के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम आपको किसी और दिल्ली गेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां तक पहुंचने के लिए आपके पास सबसे पहले पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए। तभी आप इस दिल्ली गेट तक आ सकते हैं।

लाहौर में बना है दिल्ली गेट
02 / 05

लाहौर में बना है दिल्ली गेट

चलिए, इस दिल्ली गेट से पर्दा उठाते हैं और बताते हैं कि आखिर यह दिल्ली गेट कहां स्थित है। दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक मुगलकालीन दरवाजा है, जिसे दिल्ली दरवाजा या दिल्ली गेट कहा जाता है और अगर आप इसे देखने के लिए जाएंगे तो आपको पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता पड़ेगी।

दिल्ली की तरफ दरवाजा का रुख
03 / 05

दिल्ली की तरफ दरवाजा का रुख

दरअसल, लाहौर (पाकिस्तान) में बना यह दरवाजा पूर्व की तरफ है। यही वजह है कि इसे दिल्ली दरवाजा कहा गया, क्योंकि यहां से दिल्ली पूर्व की तरफ है, जिस तरफ दरवाजा का मुंह है, तो दिल्ली की ओर रुख करने की वजह से इसे दिल्ली दरवाजा कहा गया।

लाहौर में प्रवेश के लिए था दिल्ली दरवाजा
04 / 05

लाहौर में प्रवेश के लिए था दिल्ली दरवाजा

बता दें कि मुगल काल में इसका निर्माण हुआ था और उस वक्त यह दरवाजा लाहौर शहर में प्रवेश करने का दरवाजा था। इसे लाहौर में प्रवेश करने के लिए मुख्य द्वार के रूप में प्रयोग किया जाता था और इसे हर दिन शाम में बंद कर दिया जाता था।

राष्ट्रीय राजधानी में है दिल्ली दरवाजा
05 / 05

राष्ट्रीय राजधानी में है दिल्ली दरवाजा

वैसे आमतौर पर दिल्ली दरवाजा का जिक्र होते ही भारत की राजधानी में बना दिल्ली गेट का ही ख्याल आता है। दिल्ली में बना दिल्ली दरवाजा दक्षिण की ओर से शहर को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया था। यह दरवाजा पुरानी दिल्ली के नेताजी सुभाष मार्ग एवं नई दिल्ली क्षेत्र के बहादुर शाह जफर मार्ग के बीच दरियागंज के पास स्थित है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited