पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे बिहार के इन शहरों से गुजरेगा, रूट ऐसा कि चंद घंटों में नाप लेंगे बंगाल की दूरी
बिहार में एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा बदलाव देखने में सामने आ रहा यहां जो एक्सप्रेसवे तैयार हो रहे हैं वो सभी एक से एक शानदार है उसमें से पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे (patna kolkata expressway) की बात करें तो बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी और रूट इस (patna kolkata expressway route map) हिसाब से बनाया गया है जिससे बिहार और बंगाल के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय तो बचेगा ही साथ ही सफर भी सुहाना होगा, खास बात ये कि ये एक्सप्रेसवे बिहार के कई शहरों से होकर गुजरेगा जिससे आने-जाने की दिक्कतें कम होंगी।
पटना से कोलकाता की दूरी तय करना आसान हो जाएगी
बिहार में एक्सप्रेसवे (Bihar expressway) की बहार सी आई हुई है बात करें पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे (patna kolkata expressway) की तो इसके निर्माण से पटना से कोलकाता की दूरी तय करना आसान हो जाएगी, NHAI द्वारा प्रस्तावित 450 किमी लंबा पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे बिहार को पश्चिम बंगाल से कनेक्ट करेगा, इस एक्सप्रेसवे का रूट इस तरीके से डिजाइन किया है जिससे बिहार के पटना, नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, बांका सहित झारखंड और बंगाल के कुछ शहरों को फायदा होगा, पटना से कोलकाता एक्सप्रेसवे बिहार की पहली सड़क है जो एज रिस्ट्रिक्टेड (Edge Restricted) होगी।
एक्सप्रेसवे पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दनकुनी से शुरू होगा
पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दनकुनी से शुरू होगा और पटना, (बख्तियारपुर), नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई (सिकंदरा और चकाई) और बांका (कटोरिया) जिलों से होकर गुजरेगा वहीं बिहार से निकलकर यह एक्सप्रेसवे झारखंड में चला जाएगा।
बंगाल में यह दुर्गापुर और पानागढ़ होते हुए कोलकाता पहुंचेगा
वहीं बता दें कि झारखंड में यह देवघर के देवीपुर, मधुपुर, करौं और जामताड़ा से निकलेगा फिर पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगा बंगाल में यह दुर्गापुर और पानागढ़ होते हुए कोलकाता पहुंचेगा।
पटना से देवघर की दूरी ढाई से तीन घंटे में होगी तय
पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे के बनने से पटना से देवघर की दूरी ढाई से तीन घंटे में तय की जा सकेगी, बता दें कि यह एक्सप्रेस वे भारत माला फेज-टू के तहत बनाया जाएगा।
पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्माण
बता दें कि पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्माण उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तर्ज पर किया जाएगा।
इसे बनाने में करीब 18ooo करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे के बनने से इन राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बेहतरीन हो जाएगी बताते हैं कि इसे बनाने में करीब 18ooo करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है।
लोगों को आने-जाने में काफी आराम हो जाएगा
पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे छह लेन का बनाया जाएगा, यह पूरी तरह से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा इसके बन जाने से पटना से कोलकाता का सफर काफी आसान हो जाएगा और लोगों को आने-जाने में काफी आराम रहेगा।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited