Patna Marine Drive: पटना का मरीन ड्राइव क्यों है इतना खास, गंगा की गोद पर मिलता है सुकून; बस इतने रुपये होते हैं खर्च
गर्मी का मौसम हो यहां मॉनसून की बारिश पटना मरीन ड्राइव अपने आप में खास है। गंगा किनारे स्थित इस मरीन ड्राइव पर रेस्टोरेंट, स्ट्रीट फूड, हाई स्पीड बोंटिग के साथ ही डबल डेकर क्रूज की भी सवारी करने का मौका मिलेगा। साथ ही यह जगह ओपन माइक, खूबसूरत लाइटिंग के लिए भी मशहूर है। आइए तस्वीरें में देखें यहां की खासियत-
पटना मरीन ड्राइव
पटना मरीन ड्राइव अपनी कई खूबियों के लिए मशहूर है। गंगा किनारे स्थित यह जगह सभी उम्र के लोगों के लिए बेस्ट है। यह जगह नाइट लाइव के लिए भी फेमस है। रात में यहां लोगों का जमावड़ा लगता है।
गंगा किनारे स्थित मरीन ड्राइव
पटना मरीन ड्राइव पर गंगा की कलकल करती गंगा की लहरें मन को सुकून से भर देती है। यहां छोटे-छोटे कई सारे फूड्स स्टॉल्स लगते हैं। जहां चाइनीज, साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन तक के कई टेस्टी डिशेज सर्व किए जाते हैं।
मरीन ड्राइव के रेस्टोरेंड्स
पटना मरीन ड्राइव पर कई सारे रेस्टोरेंट्स भी हैं, जहां बीन बैग्स और चारपाई पर खाना परोसा जाता है।
पटना मरीन की खूबियां
यहां के यूनीक माहौल में खाने का मजा दोगुना हो जाता है। वहीं खाने के बाद मीठे के शौकीनों के लिए यहां कई तरह के स्वीट डिशेज के स्टॉल्स भी लगे हुए हैं।
क्रूज की सवारी
गांधी मैदान से पटना मरीन ड्राइव की दूरी सिर्फ 5 किलोमीटर है। यहां हाई स्पीड बोटिंग के साथ ही डबल डेकर क्रूज की भी सवारी का अपना अलग ही मजा है। जिसके लिए करीब 300 रुपये का चार्ज देना होता है।
मरीन ड्राइव
पटना मरीन ड्राइव पर आप बोटिंग के क्रूज के अलावा ही यहां पैरामोटर ग्लाइडिंग का मजा भी लिया जा सकता है।
पटना मरीन ड्राइव की टाइमिंग
पटना मरीन ड्राइव पर सुबह के समय यहां जाने की टाइमिंग 5 बजे से 8 बजे तक है। लेकिन, वहीं यहां स्ट्रीट फूड्स, लाइटिंग के नजारों के लिए सही समय शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक की है।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited