होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Patna Purnia Expressway Update: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे पर बड़ी खबर! 6 जिलों में जमीन का होगा अधिग्रहण, अधिसूचना जारी

Patna Purnia Expressway Update : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के निर्माण पर अच्छी खबर है। राज्य सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने मंगलवार को बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि इस महात्वाकांक्षी परियोजना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्री ने कहा कि अधिसूचना के मुताबिक जमीन का यह अधिग्रहण छह जिलों के 29 ब्लॉक के 250 गांवों में होगा।

28195 किलोमीटर है लंबाई 28195 किलोमीटर है लंबाई
01 / 05
Share

281.95 किलोमीटर है लंबाई

पटना-पूर्णिया राजमार्ग की लंबाई 281.95 किलोमीटर है। इसकी शुरुआत एनएस-22 पर स्थित वैशाली जिले के मीरनगर से होगी। यह एक्सप्रेसवे समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा जिले से होते ह हुए पुर्णिया के चांद भट्टी पहुंचेगा।

अनुमानित लागत 1804214 करोड़ रुपए अनुमानित लागत 1804214 करोड़ रुपए
02 / 05
Share

अनुमानित लागत 18,042.14 करोड़ रुपए

इस एक्सप्रेसवे पर 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज, 21 इंटरचेंज और 322 अंडरपास का निर्माण होगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की अनुमानित लागत 18,042.14 करोड़ रुपए है।

03 / 05
Share

छह जिलों में ली जाएगी जमीन

इनमें वैशाली के छह, समस्तीपुर के आठ, दरभंगा के दो, सहरसा के पांच, मधेपुरा के दो तथा पूर्णिया के छह प्रखंडों में जमीन का अधिग्रहण होना है।

04 / 05
Share

पटना पहुंचने के अभी दो रास्ते

इसका निर्माण ग्रीन फील्ड एलायनमेंट के तहत होना है। अभी सड़क मार्ग से पटना से पूर्णिया पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। एक रास्ता मुजफ्फरनगर से और दूसरा कटिहार से जाता है।

05 / 05
Share

तीन घंटे में पहुंच जाएंगे पटना

इन दोनों रास्तों से पटना पहुंचने में आठ से नौ घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेसव के बन जाने के बाद इस दूरी को मात्र तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।