Agra Metro: मेट्रो के सफर पर निकल पड़ा आगरा, खिड़कियों से ताज का दीदार, हर चेहरा खुशी से गुलजार
Agra Metro: आगरा मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता से वर्चुअल मोड में किया गया है। पीएम के वर्चुअली जुड़ने के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन स्थल पर मौजूद रहे। सीएम द्वारा आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। उद्घाटन समारोह के बाद आम जनता के लिए मेट्रो सेवा आज यानी 7 मार्च से शुरू हो गई है। यात्रा करने आए लोगों उत्साहित है। मेट्रो की यात्रा के लिए आए लोगों में सबसे अधिक पर्यटक है, जो ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर का घूमने का प्लान बना कर निकलने हैं।
आम जनता के लिए शुरू हुई आगरा मेट्रो
आज सुबह 6 बजे से आगरा मेट्रो आम जनता के लिए खुल गई है। लंबे समय से आगरा मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों को सपना अब पूरा हो गया है। आगरा मेट्रो के पहले दिन ही यात्रा के लिए आए लोगों में उत्साह देखा गया है।
उत्साहित नजर आए लोग
सुबह-सुबह पहली मेट्रो में यात्रा करने के लिए लोग स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के दरवाजे खुलते ही लोगों के चेहरे भी खिल गए। बता दें कि मेट्रो के एक कोच में 60 सीटें है और 200 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं।
सुबह 6 से रात 10 बजे कर सकते हैं यात्रा
आगरा मेट्रो ट्रेन ताज पूर्वी गेट स्टेशन से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन के लिए चलेगी। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लोग मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, आगरा मेट्रो अभी केवल 6 स्टेशनों पर ही चलेगी।
इन स्टेशनों का कर सकेंगे सफर
फर्स्ट फेज में आगरा मेट्रो ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर तक चलेगी। मेट्रो में यात्रा का किराया 10 रुपये से 60 रुपये तक का है। किराया आपके गंतव्य पर निर्भर करता है।
AI से होगी स्टेशन की निगरानी
आगरा मेट्रो ट्रेन पटरियों पर 90 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी। स्टेशनों की निगरानी का कार्य AI द्वारा किया जााएगा। जानकारी के अनुसार, कोई भी शख्स 20 मिनट से अधिक स्टेशन पर रुका तो अलार्म बजने लगेगा।
ताज के दीदार
आगरा मेट्रो में यात्रा कर रहे लोगों को ट्रेन से ताज महल के दीदार करने का मौका भी मिला। ट्रेन से ताजमहल का खूबसूरत नजारा देख पर्यटकों के चेहरे और खिल उठे हैं।
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited