80 साल की स्टडी के बाद खुलासा, ऐसी जॉब करने वाले सबसे नाखुश

दुनियाभर के 700 से ज्यादा लोगों पर हार्वर्ड (Harvard) केआठ दशक तक चले अध्ययन के बाद विशेषज्ञों ने इस बात का पता लगाया है कि किस तरह का काम करने वाले लोग सबसे नाखुश रहते हैं। 1938 में यह अध्ययन शुरू हुआ था और इसी के आधार पर नतीजे सामने आए हैं। हम आपको बता रहे हैं किस तरह का काम करने वाला व्यक्ति सबसे नाखुश पाया जाता है।

अकेले काम करने वाले सबसे नाखुश
01 / 05

​अकेले काम करने वाले सबसे नाखुश

Harvard अध्ययन के मुताबिक, जिन लोगों को नौकरी के दौरान अन्य लोगों से बातचीत या संपर्क कम होता है, वे अपने काम में सबसे ज्यादा नाखुश रहते हैं। यानि अकेले में रहकर काम करने वाले सबसे नाखुश होते हैं।

अर्थपूर्ण रिश्ते बनाने का मौका नहीं
02 / 05

​अर्थपूर्ण रिश्ते बनाने का मौका नहीं​

जिन पेशों में किसी कर्मचारी को अन्य लोगों के साथ अर्थपूर्ण रिश्ते बनाने का मौका नहीं मिल पाता, या वे अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे रिश्ते नहीं बना पाते, उन लोगों के नाखुश रहने की संभावना ज्यादा होती है।

सकारात्मक रिश्ते अहम
03 / 05

​सकारात्मक रिश्ते अहम

अध्ययन के मुताबिक, खुश, सेहतमंद और लंबे जीवन का राज पैसा, पेशेवर सफलता, व्यायाम या सेहतमंद खाना नहीं बल्कि सकारात्मक रिश्ते हैं।

ज्यादा लोगों से जुड़ने से बेहतर काम होता है
04 / 05

ज्यादा लोगों से जुड़ने से बेहतर काम होता है

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मनोविज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. रॉबर्ट वाल्डिंगर ने एक इंटरव्यू में सीएनबीसी को बताया कि अगर आप अपने काम के दौरान लोगों से ज्यादा जुड़े होंते तो ज्यादा संतुष्टि का अनुभव करेंगे और बेहतर काम करते रहेंगे।

सुरक्षाकर्मी और गार्ड की नौकरी वाले नाखुश
05 / 05

सुरक्षाकर्मी और गार्ड की नौकरी वाले नाखुश

ऐसे पेशों में मुख्य तौर पर ट्रक ड्राइवर, रात के वक्त काम करने वाले सुरक्षाकर्मी आदि शामिल हैं। ये लोग अकेले काम करते हैं और इन लोगों का अन्य लोगों या सहकर्मियों से कम वास्ता पड़ता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited