80 साल की स्टडी के बाद खुलासा, ऐसी जॉब करने वाले सबसे नाखुश
दुनियाभर के 700 से ज्यादा लोगों पर हार्वर्ड (Harvard) केआठ दशक तक चले अध्ययन के बाद विशेषज्ञों ने इस बात का पता लगाया है कि किस तरह का काम करने वाले लोग सबसे नाखुश रहते हैं। 1938 में यह अध्ययन शुरू हुआ था और इसी के आधार पर नतीजे सामने आए हैं। हम आपको बता रहे हैं किस तरह का काम करने वाला व्यक्ति सबसे नाखुश पाया जाता है।
अकेले काम करने वाले सबसे नाखुश
Harvard अध्ययन के मुताबिक, जिन लोगों को नौकरी के दौरान अन्य लोगों से बातचीत या संपर्क कम होता है, वे अपने काम में सबसे ज्यादा नाखुश रहते हैं। यानि अकेले में रहकर काम करने वाले सबसे नाखुश होते हैं।
अर्थपूर्ण रिश्ते बनाने का मौका नहीं
जिन पेशों में किसी कर्मचारी को अन्य लोगों के साथ अर्थपूर्ण रिश्ते बनाने का मौका नहीं मिल पाता, या वे अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे रिश्ते नहीं बना पाते, उन लोगों के नाखुश रहने की संभावना ज्यादा होती है।
सकारात्मक रिश्ते अहम
अध्ययन के मुताबिक, खुश, सेहतमंद और लंबे जीवन का राज पैसा, पेशेवर सफलता, व्यायाम या सेहतमंद खाना नहीं बल्कि सकारात्मक रिश्ते हैं।
ज्यादा लोगों से जुड़ने से बेहतर काम होता है
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मनोविज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. रॉबर्ट वाल्डिंगर ने एक इंटरव्यू में सीएनबीसी को बताया कि अगर आप अपने काम के दौरान लोगों से ज्यादा जुड़े होंते तो ज्यादा संतुष्टि का अनुभव करेंगे और बेहतर काम करते रहेंगे।
सुरक्षाकर्मी और गार्ड की नौकरी वाले नाखुश
ऐसे पेशों में मुख्य तौर पर ट्रक ड्राइवर, रात के वक्त काम करने वाले सुरक्षाकर्मी आदि शामिल हैं। ये लोग अकेले काम करते हैं और इन लोगों का अन्य लोगों या सहकर्मियों से कम वास्ता पड़ता है।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited