टूटते तारों से जगमग हुआ आसमान, तुर्किये सहित इन देशों से सामने आईं तस्वीरें

Perseid Meteor Shower 2024: अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वालों ने हाल ही में बेहद अद्भुत नजारा देखा। रात के समय आसमान एकदम जगमग हो गया। मानो आसमान में आतिशबाजी हो रही हो। दुनिया के कई देशों से अद्भुत खगोलीय घटना की तस्वीरें सामने आई। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पर्सिड उल्का बौछार, जिन्हें देखना काफी सुखद होता है! 12-13 अगस्त को आसमान में टूटते तारों की बौछार अपने चरम पर रही।

कहां दिखाई दी उल्का की बारिश
01 / 04

कहां दिखाई दी उल्का की बारिश

उत्तरी गोलार्ध में जुलाई अंत से लेकर अगस्त तक पर्सियड्य मीटियर शावर होता है, लेकिन 12-13 अगस्त को उल्का की बारिश अपने पीक पर थी।

तुर्किये का जगमगाया आसमान
02 / 04

तुर्किये का जगमगाया आसमान

दक्षिण-पूर्वी तुर्किये के माउंट नेम्रुट से पर्सिड उल्का वर्षा का अद्भुत नजारा देखा गया। रात के समय माउंट नेम्रुट में मौजूद प्राचीन मूर्तियों ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कहां स्थित हैं प्राचीन मूर्तियां
03 / 04

कहां स्थित हैं प्राचीन मूर्तियां

माउंट नेम्रुट में प्राचीन मूर्तियां 2,150 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दरअसल, यहां पर मौजूद प्राचीन मूर्तियां एक मंदिर और मकबरे के परिसर का हिस्सा है, जिसे कॉमागेन साम्राज्य के राजा एंटिओकस I ने एक स्मारक के रूप में बनवाया था।

युद्धक टैंक के ऊपर दिखा टूटता हुआ तारा
04 / 04

युद्धक टैंक के ऊपर दिखा टूटता हुआ तारा

दक्षिणपूर्व यूरोप में बाल्कन प्रायद्वीप पर स्थित देश बोस्निया के बजेलासनिका पर्वत पर भी तारों की बौछार दिखाई दी। यहां पर 1992-1995 के युद्ध में तबाह हुआ एक टैंक भी मौजूद है।

तारों के बीच चमका उल्का
05 / 04

तारों के बीच चमका उल्का

स्विट्जरलैंड के अल्लामन के आसमान में एयरोप्लेन और सैटेलाइट के निशान के बीच में एक उल्का दिखाई दे रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited