20 रुपये तक घट सकती हैं पेट्रोल की कीमतें, कैसे होगा ये चमत्कार जान लीजिए

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता काफी परेशान है। पेट्रोल-डीजल पर लग रहे टैक्स से इनकी कीमतों ने जनता को परेशान कर रखा है। लेकिन अब पेट्रोल-डीजल की इन बढ़ती कीमतों से राहत मिल सकती है। वो भी 20 रुपये तक। तेल की कीमत 20 रुपये तक कम हो सकती है।

जीएसटी के अंदर पेट्रोल-डीजल
01 / 07

जीएसटी के अंदर पेट्रोल-डीजल

दरअसल पेट्रोल-डीजल को लंबे समय से जीएसटी के तहत लाने की मांग की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कमी आ सकती है।

मोदी सरकार पक्ष में
02 / 07

मोदी सरकार पक्ष में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पेट्रोल-डीजल को जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज) के तहत लाने के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहती है। अब राज्यों को इसके बारे में फैसला लेना है और वे साथ आकर दरें तय करें।और पढ़ें

 कैसे बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
03 / 07

कैसे बढ़ रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है। वहीं, राज्य सरकार द्वारा वैट वसूला जाता है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमीशन मिलाकर अंतिम कीमत आती है।

55 रुपये वाला पेट्रोल 94 का
04 / 07

55 रुपये वाला पेट्रोल 94 का

उदाहरण के लिए मौजूदा समय में दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 55.46 रुपये है। इस पर 19.90 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 15.39 रुपये का वैट लगता है। इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमीशन क्रमश: 20 पैसे और 3.77 रुपये लगता है। ऐसे में अंतिम कीमत 94.72 रुपये निकलकर आती है।

 56 लीटर वाला डीजल 87 का
05 / 07

56 लीटर वाला डीजल 87 का

दिल्ली में डीजल का बेस प्राइस 56.20 रुपये है। इस पर 15.80 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 12.82 रुपये का वैट लगता है। इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमीशन क्रमश: 22 पैसे और 2.58 रुपये लगता है। ऐसे में अंतिम कीमत 87.62 रुपये होती है।

जीएसटी से कैसे फायदा
06 / 07

जीएसटी से कैसे फायदा

अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो काफी फायदा होगा, क्योंकि जीएसटी की अधिकतम दर 28 प्रतिशत है।

कितना सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
07 / 07

कितना सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 55.46 रुपये है। इस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दी जाए तो टैक्स 15.58 रुपये बनता है। अगर ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमीशन क्रमश: 20 पैसे और 3.77 रुपये जोड़ दिए जाए तो अंतिम कीमत 75.01 रुपये बनती है। ऐसे में पेट्रोल 19.7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो सकता है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited