Nepal Plane Crash: भीषण हादसे में एकमात्र पायलट की ऐसे बची जान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू (Kathmandu) में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) पर दुर्घटनाग्रस्त (Kathmandu Plane Crash) हुए विमान में एकमात्र पायलट कैप्टन मनीष राज शाक्य जिंदा बचे हैं, जबकि विमान में सवार अन्य 18 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सौर्य एयरलाइंस का विमान N9AME नियमित रखरखाव कार्य के लिए पोखरा जा रहा था और पूर्वाह्न 11:11 पर यह हादसे का शिकार हो गया।

आग का गोला बना विमान
01 / 06

आग का गोला बना विमान

सौर्य एयरलाइंस के बॉम्बार्डियर CRJ-200 विमान में TIA से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आग लग गई। इसमें दो चालक दल के सदस्य, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी और एक बच्चा और उसकी मां सहित 19 लोग सवार थे, जिनमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।

रनवे से फिसलकर कंटेनर से टकराया विमान
02 / 06

रनवे से फिसलकर कंटेनर से टकराया विमान

एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जब विमान रनवे से फिसलकर कंटेनर से टकराया तो कॉकपिट का अगला हिस्सा उसमें फंस गया, जबकि विमान का बाकी हिस्सा जमीन के दूसरी ओर जाकर गिर गया। विमान दुर्घटना को लेकर जारी हुई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कॉकपिट एक कंटेनर से टकराने से अलग हो गया था, जिसके बाद विमान में आग लग गई।और पढ़ें

कैसे बची पायलट की जान
03 / 06

कैसे बची पायलट की जान

टीआईए सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख और उप महानिरीक्षक रामदत्त जोशी ने बताया कि 37 वर्षीय कैप्टन शाक्य को एयरपोर्ट के भीतर मौजूद कंटनेर से बचाया गया।

KMC में चल रहा इलाज
04 / 06

KMC में चल रहा इलाज

इस समय कैप्टन शाक्य का काठमांडू चिकित्सा महाविद्यालय (KMC) में इलाज चल रहा है, जहां पर डॉक्टर उनके दिमाग में लगी चोटों की जांच कर रहे हैं। बकौल डॉक्टर, कैप्टन शाक्य के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट और रीढ़ की हड्डी के दो स्थानों से टूटने से गंभीर खतरा नहीं है, लेकिन उनके दिमाग में लगी चोटों की जांच की जा रही है।और पढ़ें

कैप्टन शाक्य की सेहत में सुधार
05 / 06

कैप्टन शाक्य की सेहत में सुधार

डॉक्टरों ने बताया कि कैप्टन शाक्य की सेहत में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को सुधार देखने को मिला। अब वह खतरे से बाहर हैं और बातचीत कर सकते हैं। वह तरल भोजन ले रहे हैं।

कैप्टन शाक्य को आईं अंदरुनी चोटें
06 / 06

कैप्टन शाक्य को आईं अंदरुनी चोटें

केएमसी के सूत्रों ने बताया कि कैप्टन शाक्य आग से झुलसे नहीं हैं, लेकिन उन्हें कई अंदरुनी चोटें आई हैं और डॉक्टर उनकी टूटी हड्डियों की सर्जरी कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited