कश्मीर में योग के बाद युवाओं से मिले PM,छात्राओं के खिले चेहरे, सेल्फी खिंचाई
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को श्रीनगर में थे। पीएम मोदी गुरुवार शाम को ही श्रीनगर पहुंचे और राज्य को विकास योजनाओं की सौगात दी। आज सुबह पीएम ने देश और दुनिया के लोगों को योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क के लिए योग जरूरी है।
कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला -पीएम
उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है। योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं। मैं देश के सभी लोगों को और दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर की धरती से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं।’
श्रीनगर में बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया
श्रीनगर में शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री उनके बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की। पीएम को अपने बीच पाकर युवाओं के चेहरे खिल गए।
छात्राओं के बीच पहुंचे पीएम
पीएम को अपने बीच पाकर छात्राओं का उत्साह काफी बढ़ गया। उन्होंने पीएम से बात की। पीएम ने छात्राओं को भी निराश नहीं किया, वे उनके साथ खूब घुले मिले। पीएम ने छात्राओं के साथ सेल्फी भी खिंचाई।
बारिश से कार्यक्रम में व्यवधान
श्रीनगर में योग दिवस का कार्यक्रम में खुले में आयोजित होना था लेकिन बारिश की वजह से इसमें व्यवधान पड़ा। पीएम ने स्टेडियम के भीतर योग के आसन किए।
योग समाज में बदलाव लाता है
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब हमारा चित्त शांत रहता है तब हम दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं... योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा है।’
पीएम ने योग दिवस की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है।
योग तेजी से लोकप्रिय हुआ
मोदी ने तुर्कमेनिस्तान, सऊदी अरब, मंगोलिया और जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि योग की प्राचीन विधाएं वहां तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं और लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं।
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi से सटे इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited