Ganga Aarti Varanasi: वाराणसी की गंगा आरती में 'गमछा' डाले बनारसी स्टाइल में शामिल हुए 'प्रधानमंत्री मोदी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे तो बनारसी स्टाइल में गमछा उनके गले में दिखा, गंगा आरती में प्रधानमंत्री भजन गुनगुनाते,आस्था की गंगा में गोते लगाते मंत्रमुग्ध नजर आए।

 प्रधानमंत्री मोदी माँ गंगा का आशीर्वाद लेने दशाश्वमेध घाट पहुंचे
01 / 07

प्रधानमंत्री मोदी माँ गंगा का आशीर्वाद लेने दशाश्वमेध घाट पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद माँ गंगा का दर्शन और आशीर्वाद लेने दशाश्वमेध घाट पहुंचे वहां दोनों ने वैदिक रीति से गंगा पूजन किया, इस मौके पर 10 कुंटल फूल मालाओं व दीपों से भव्य रूप से दशाश्वमेध घाट को सजाया गया।

प्रधानमंत्री भजन गुनगुनातेआस्था की गंगा में गोते लगाते दिखे
02 / 07

​प्रधानमंत्री भजन गुनगुनाते,आस्था की गंगा में गोते लगाते दिखे​

गंगा आरती में प्रधानमंत्री भजन गुनगुनाते,आस्था की गंगा में गोते लगाते मंत्रमुग्ध दिखे पीएम इसी माँ गंगा की गोद में बैठकर आरती में शामिल हुए

प्रधानमंत्री पद की हैट्रिक लगाने के बाद हुए शामिल
03 / 07

​प्रधानमंत्री पद की हैट्रिक लगाने के बाद हुए शामिल​

पीएम मोदी तीसरी बार काशी से सांसद बनने व प्रधानमंत्री पद की हैट्रिक लगाने के बाद पहली बार गंगा आरती में शामिल हुए

मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन भी किया
04 / 07

मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन भी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन भी किया

दीपों  से घाट का कोना कोना जगमग
05 / 07

​दीपों से घाट का कोना कोना जगमग ​

दीपों से घाट का कोना कोना जगमग किया गया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में पांचवीं बार हुए शामिल हुए

माँ गंगा की आरती में शामिल
06 / 07

​माँ गंगा की आरती में शामिल​

इसके पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ माँ गंगा की आरती में शामिल होकर आस्था प्रकट कर चुके हैं

2014 में चुनाव जीतने के बाद
07 / 07

​2014 में चुनाव जीतने के बाद​

2014 में चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल हुए थे

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited