गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
Ahmedabad International Flower Show 2025: गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट पर एक अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जो 22 जनवरी तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी। उम्मीद है कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा लोग प्रदर्शनी देखने आएंगे। बता दें कि पिछले साल इस प्रदर्शनी में लगभग 20 लाख आगंतुक आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट की हैं।
प्रकृति की सुंदरता का जश्न
पीएम मोदी ने 'अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी 2025' की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका इस प्रदर्शनी से खास लगाव है, क्योंकि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इस पुष्प प्रदर्शनी को आगे बढ़ते देखा है।
PM मोदी ने क्या कुछ कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी 2025 जैसे कार्यक्रम प्रकृति की सुंदरता का जश्न मनाते हैं और स्थिरता के बारे में जागरूकता फैलाते हैं। साथ ही ऐसे कार्यक्रम स्थानीय किसानों, बागवानों और उत्साही लोगों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच मुहैया कराते हैं।
रिकॉर्ड तोड़ लोगों के आने की उम्मीद
पिछले साल अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी में लगभग 20 लाख लोगों ने शिरकत की थी और इस बार यह आंकड़ा टूट सकता है। इस शो को छह जोन में बांटा गया है, जिसमें 50 प्रजातियों के 10 लाख से अधिक फूल और मिट्टी की 30 से अधिक मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं।
पहली बार कब लगी थी पुष्प प्रदर्शनी
पहली बार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन साबरमती रिवरफ्रंट पर साल 2013 में उस वक्त हुआ था जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
QR स्कैन पर फूलों के बारे में जानें
फूलों के बारे में जिज्ञासा रखने वाले लोग आयोजन स्थल पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करके फूलों, मिट्टी की मूर्तियों और जोन के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेंगे।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited