पूर्वोत्तर का पहला AIIMS:ऐसा दिखता हैएम्स गुवाहाटी और मेडिकल कॉलेज, शानदार तस्वीरें

AIIMS Guwahati: पीएम मोदी आज असम यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन करेंगे और आईआईटी गुवाहाटी में शिलान्यास करेंगे। इस दौरान लगभग 14,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। देखिए इसकी कुछ शानदार तस्वीरें।

strongपूर्वोत्तर का पहला AIIMSstrong
01 / 06

पूर्वोत्तर का पहला AIIMS

पीएम मोदी देश को एम्स गुवाहाटी सौंपेंगे जो उत्तर-पूर्व का पहला एम्स होगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे नए भारत का नया एम्स बताया।

strongआधुनिक उपकरणों से सुसज्जितstrong
02 / 06

आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित

एम्स गुवाहाटी नए मेडिकल उपकरणों से सुज्जित है। अब मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली एम्स तक नहीं भागना होगा।

strongआपके द्वार आयुष्मान अभियान की शुरुआतstrongstrongstrong
03 / 06

'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री असम में एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत करेंगे।

strongतीन नए strongstrongमेडिकल कॉलेजstrongstrongstrong
04 / 06

तीन नए मेडिकल कॉलेज

मोदी नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन नए मेडिकल कॉलेज राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

strongनगांव मेडिकल कॉलेजstrong
05 / 06

नगांव मेडिकल कॉलेज

ये है नया नगांव मेडिकल कॉलेज जिसका पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।

strongनया एम्स परिसरstrongstrongstrong
06 / 06

नया एम्स परिसर

नया एम्स परिसर कुछ ऐसा नजर आता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited