पूर्वोत्तर का पहला AIIMS:ऐसा दिखता हैएम्स गुवाहाटी और मेडिकल कॉलेज, शानदार तस्वीरें

AIIMS Guwahati: पीएम मोदी आज असम यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन करेंगे और आईआईटी गुवाहाटी में शिलान्यास करेंगे। इस दौरान लगभग 14,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। देखिए इसकी कुछ शानदार तस्वीरें।

01 / 06
Share

पूर्वोत्तर का पहला AIIMS

पीएम मोदी देश को एम्स गुवाहाटी सौंपेंगे जो उत्तर-पूर्व का पहला एम्स होगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे नए भारत का नया एम्स बताया।

02 / 06
Share

आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित

एम्स गुवाहाटी नए मेडिकल उपकरणों से सुज्जित है। अब मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली एम्स तक नहीं भागना होगा।

03 / 06
Share

'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री असम में एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत करेंगे।

04 / 06
Share

तीन नए मेडिकल कॉलेज

मोदी नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन नए मेडिकल कॉलेज राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

05 / 06
Share

नगांव मेडिकल कॉलेज

ये है नया नगांव मेडिकल कॉलेज जिसका पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।

06 / 06
Share

नया एम्स परिसर

नया एम्स परिसर कुछ ऐसा नजर आता है।