पीएम मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में बौद्ध मंदिर के किए दर्शन; साझा की मनमोहक तस्वीरें

PM Modi's Spiritual Moment in Sri Lanka: प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में बौद्ध मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने जया श्री महा बोधि की कुछ झलकियां साझा कीं। राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में पवित्र जया श्री महा बोधि में प्रार्थना की। पीएम मोदी ने कहा कि बौद्ध धर्म के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक पर होना एक बहुत ही विनम्र क्षण हैभगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहें।

पीएम मोदी ने अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि मंदिर के दर्शन किए
01 / 06

पीएम मोदी ने अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि मंदिर के दर्शन किए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि मंदिर के दर्शन किए और भारत से सहायता प्राप्त दो रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत की। अनुराधापुरा की यात्रा के दौरान मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके भी थे। अनुराधापुरा कोलंबो से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक आध्यात्मिक शहर है।

दोनों नेताओं ने किया माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन
02 / 06

दोनों नेताओं ने किया माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन

मंदिर के दर्शन बाद, दोनों नेताओं ने 9.12 करोड़ अमेरिकी डॉलर की भारतीय सहायता से नवीनीकृत 128 किलोमीटर लंबी माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया, जिसके बाद माहो से अनुराधापुरा तक उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली के निर्माण की शुरुआत की गई। इस सिग्नलिंग प्रणाली का निर्माण 1.48 करोड़ अमेरिकी डॉलर की भारतीय अनुदान सहायता से किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत-श्रीलंका विकास साझेदारी के तहत कार्यान्वित ये ऐतिहासिक रेलवे आधुनिकीकरण परियोजनाएं श्रीलंका में उत्तर-दक्षिण रेल संपर्क को मजबूत बनाने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।' मंत्रालय ने कहा, 'इनसे देश भर में यात्री और माल यातायात दोनों का तीव्र व कुशल आवागमन सुगम हो सकेगा।'

पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके का जताया आभार
03 / 06

पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके का जताया आभार

भारत रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि उनकी श्रीलंका यात्रा ने दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत संबंधों की पुष्टि की है। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरी यात्रा के दौरान दिखाई गई गर्मजोशी के लिए मैं राष्ट्रपति दिसानायके, श्रीलंका के लोगों और सरकार का बहुत आभारी हूं। चाहे वह कोलंबो हो या अनुराधापुरा, इस यात्रा ने देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत संबंधों की पुष्टि की है। यह दौरा निश्चित रूप से हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गति देगा।'

मोदी ने जय श्री महाबोधि मंदिर में प्रमुख भिक्षु से आशीर्वाद भी लिया
04 / 06

मोदी ने जय श्री महाबोधि मंदिर में प्रमुख भिक्षु से आशीर्वाद भी लिया

जय श्री महाबोधि मंदिर में प्रधानमंत्री ने प्रमुख भिक्षु से आशीर्वाद भी लिया। मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि में प्रार्थना की। बौद्ध धर्म के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में शामिल इस मंदिर के दर्शन करना भावविभोर कर देने वाला क्षण है।' उन्होंने कहा, 'यह शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक निरंतरता का जीवंत प्रतीक है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहें।' विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने मंदिर में प्रतिष्ठित महाबोधि वृक्ष की पूजा की।

सम्राट अशोक की बेटी थेरी संघमित्रा से जुड़ा है इस पैधे का इतिहास
05 / 06

सम्राट अशोक की बेटी थेरी संघमित्रा से जुड़ा है इस पैधे का इतिहास

जय श्री महाबोधि मंदिर का भारत-श्रीलंका सभ्यतागत संबंधों में विशेष महत्व है। मान्यता है कि बोधि वृक्ष की उत्पत्ति भारत के बोधगया में हुई है। सम्राट अशोक की बेटी थेरी संघमित्रा भारत से बोधि वृक्ष का पौधा लाई थी और इस मंदिर के परिसर में वह पौधा लगाया गया था।

मजबूत सभ्यतागत संबंधों का प्रमाण है अनुराधापुरा में स्थित यह मंदिर
06 / 06

मजबूत सभ्यतागत संबंधों का प्रमाण है अनुराधापुरा में स्थित यह मंदिर

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'माना जाता है कि यह वृक्ष बो पौधे से विकसित हुआ है जिसे संघमित्रा महाथेरी तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में भारत से श्रीलंका ले गई थीं।' मंत्रालय ने कहा, 'यह मंदिर मजबूत सभ्यतागत संबंधों का प्रमाण है जो भारत-श्रीलंका के बीच घनिष्ठ साझेदारी की नींव रखते हैं।' प्रधानमंत्री थाईलैंड की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद शुक्रवार शाम कोलंबो पहुंचे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited