जंगल सफारी की सैर पर PM Modi: हाथी को खिलाया गन्ना फिर बनें फोटोग्राफर, तस्वीरों में देखिए लगे कितने Cool

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के मैसूर दौरे पर हैं। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर उन्होंने बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान जीप से 20 किलोमीटर की जंगल सफारी का भी आनंद लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नीलगिरी के एक हाथी शिविर भी पहुंचे। यह वही हाथी शिविर है, जहां पर ऑस्कर विलिंग फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' की शूटिंग की गई थी।

पीएम मोदी का लुक रहा सबसे खास
01 / 06

पीएम मोदी का लुक रहा सबसे खास

प्रधानमंत्री के इस दौरे में सबसे खास रहा, उनका एक अलग अंदाज। पीएम ने इस विशेष दौरे के लिए अपने पारंपरिक कुर्ते पैजामे से अलग पोशाक पहनी। ब्लैक हैट, खारी रंग की पैंट, चीता प्रिंट में टी-शर्ट और काले जूते में प्रधानमंत्री काफी कूल नजर आ रहे थे।

हाथी को खिलाया गन्ना
02 / 06

हाथी को खिलाया गन्ना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान अपनी गंभीर रहने वाली छवि से अलग नजर आए। उन्होंने यहां हाथी को अपने हाथ से गन्ना खिलाया। इस दौरान उन्होंने शिविर के महावतों और कावड़ियों के साथ बातचीत भी की।

जब फोटोग्राफर बन गए पीएम मोदी
03 / 06

​जब फोटोग्राफर बन गए पीएम मोदी​

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान फोटोग्राफर की भूमिका में भी नजर आए। उन्होंने कैमरे से कई सुंदर तस्वीरें खींची और दूरबीन से अद्भुत नजारों का भी आनंद लिया।

पीएम ने साझा की तस्वीरें
04 / 06

पीएम ने साझा की तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि सुबह का समय सुंदर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताया और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी।

दूरबीन से लिया नजारों का आनंद
05 / 06

दूरबीन से लिया नजारों का आनंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दूरबीन से प्राकृतिक नजारों का भी आनंद उठाया।

प्रोजेक्ट टाइगर के मेगा इवेंट में पहुंचे हैं मोदी
06 / 06

प्रोजेक्ट टाइगर के मेगा इवेंट में पहुंचे हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के मेगा इवेंट में पहुंचे हैं। वह यहां भारत में बाघ संरक्षण को लेकर आंकड़े भी जारी करेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited