बादलों के ऊपर आलीशन जेट में पार्टी का मौका; जानें एक घंटे बिताने के लिए कितना करना पड़ेगा खर्च
संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) में आलीशान प्राइवेट जेट में पार्टी करने का चलन तेजी से बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए लक्जरी होटल ब्रांड FIVE ने साल 2023 में एक अनोखा पार्टी जेट लॉन्च किया था। दरअसल, अमीर लोगों निर्धारित उड़ानों की तुलना में प्राइवेट जेट को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। बता दें कि यूएई में कोविड-19 महामारी के बाद ग्लोबल प्राइवेट एयरलाइन सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लक्जरी होटल ब्रांड ने 9H-FIVE पार्टी जेट लाकर पार्टी करने का नजरिया ही बदल दिया।
सुविधाजनक प्राइवेट जेट
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इन प्राइवेट जेट्स को ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है। 9H-FIVE पार्टी जेट किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। जेट में बैठकर बिल्कुल फाइव स्टार होटल जैसी अनुभूति मिलेगी।
किंग साइज बेड तक की सुविधा
12 घंटे तक बिना किसी रुकावट के आसमान में उड़ान भरने की क्षमता रखने वाले 9H-FIVE पार्टी जेट में इन फ्लाइट साउंड सिस्टम, अत्याधुनिक टचस्क्री, हाई स्पीड वाईफाई, 55 इंच की टीवी स्क्रीन, इलेक्ट्रो क्रोमैटिक विंडो शेड, 16 सीटों वाला केबिन, किंग साइज बेड इत्यादि सुविधाएं मौजूद हैं।
पार्टी के लिए अलग से जगह
इस प्राइवेट जेट में पार्टी के लिए अलग से जगह मौजूद है। जिसमें डांस भी किया जा सकता है। साथ ही आठ लोगों वाली डाइनिंग टेबल भी मौजूद है। यह हवा में उड़ने वाले एक आलीशान पार्टी घर से कम नहीं है। इस जेट में FIVE के होटल में मिलने वाली तमाम डिश का लुत्फ उठाया जा सकता है।
पार्टी से पहले जान लें किराया
मौज-मस्ती वाले इस प्राइवेट जेट को बुक करने के लिए अच्छी खासी रकम अदा करनी पड़ेगी। महज एक घंटे का किराया लगभग 15,000 डॉलर यानि 12.50 लाख भारतीय रुपये है। आमतौर पर एक प्राइवेट जेट 40-45 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते है। ऐसे में आप बादलों के ऊपर पूरे तामझाम के साथ पार्टी का मजा ले सकेंगे और फिर ऑनबोर्ड शॉवर का मजा लेकर तरोताजा भी महसूस कर सकते हैं।
अबतक कितनी बार हुई बुकिंग
बकौल सीएनएन, अप्रैल 2023 में 9H-FIVE पार्टी जेट का संचालन शुरू हुआ था और तब से लेकर अबतक 50 से अधिक बार इस जेट की बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि लग्जरी होटल FIVE के दुबई में तीन अत्याधुनिक होटल हैं।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited