Priyanka Chopra अगर होतीं मर्द तब ऐसा होता चेहरे का हाल! एडिटिंग के जरिए हुआ यह कमाल, फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जितनी खूबसूरत है, उतनी ही ग्लैमरस भी, पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगल वह मेल (पुरुष) होतीं तब कैसी दिखतीं? जोस एंटोनियो सलीबा (José Antonio Saliba) नाम के आर्टिस्ट ने इसी कल्पना को अपनी एडिटिंग के कमाल से सच कर के फोटो के जरिए दिखाया है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया वीडियो
01 / 06

इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया वीडियो

जोस एंटोनियो सलीबा नाम के आर्टिस्ट ने फोटो और वीडियो रील्स शेयर करने वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने इंस्टा हैंडल जोस आर्ट (Jose Arrt) पर हाल ही में एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया था।

प्रियंका के अलावा औरों के फेस को भी कर चुके हैं एडिट
02 / 06

प्रियंका के अलावा औरों के फेस को भी कर चुके हैं एडिट

José Antonio Saliba ने इस वीडियो क्लिप जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीर थी, जिस पर उन्होंने अपनी धांसू एडिटिंग स्किल्स का कमाल दिखाया था।

यूं फेज दर फेज की एडिटिंग
03 / 06

यूं फेज दर फेज की एडिटिंग

फोटो में सबसे पहले आखों वाले हिस्से में फेरबदल किया गया, जिसके बाद भौंवे, ठुड्डी और माथे वाले पार्ट को एडिट किया। होंठ और नाक वाले हिस्से पर अपनी कारीगरी दिखाने के बाद आर्टिस्ट ने फाइनल फिनिशिंग में हल्की दाढ़ी और मूंछे बना बाल और कपड़े वाले प्रीसेट फ्रेम सेट किया।

मर्द होते तो कुछ ऐसा होता फेस
04 / 06

मर्द होते तो कुछ ऐसा होता फेस?

बाद में प्रियंका का मर्द के नाते कुछ ऐसा चेहरा निकल कर आया।

सोशल मीडिया पर लोग फोटो की करने लगे तारीफ
05 / 06

सोशल मीडिया पर लोग फोटो की करने लगे तारीफ

फोटो एडिटिंग देखने के बाद इंस्टा यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि प्रियंका दोनों ही वर्जन्स में कमाल की लग रही हैं। एक यूजर ने कहा कि वह इटैलियन बन गई हैं, जबकि दूसरे हैंडल से कहा गया कि प्रियंका चोपड़ा टू नीरज चोपड़ा।

जयान और ऋतिक का कॉम्बो बताने लगे लोग
06 / 06

जयान और ऋतिक का कॉम्बो बताने लगे लोग!

आगे एक और अकाउंट से कहा गया कि यह जयान मलिक और ऋतिक रोशन का मिला-जुला चेहरा लग रहा है। यही नहीं, हद तो तब हो गई जब एक अकाउंट से मांग की गई कि अब आर्टिस्ट प्रियंका के पति निक जोनास के फोटो को महिला के नाते एडिट कर के दिखाइए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited