Priyanka Chopra अगर होतीं मर्द तब ऐसा होता चेहरे का हाल! एडिटिंग के जरिए हुआ यह कमाल, फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जितनी खूबसूरत है, उतनी ही ग्लैमरस भी, पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगल वह मेल (पुरुष) होतीं तब कैसी दिखतीं? जोस एंटोनियो सलीबा (José Antonio Saliba) नाम के आर्टिस्ट ने इसी कल्पना को अपनी एडिटिंग के कमाल से सच कर के फोटो के जरिए दिखाया है।

01 / 06
Share

इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया वीडियो

जोस एंटोनियो सलीबा नाम के आर्टिस्ट ने फोटो और वीडियो रील्स शेयर करने वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने इंस्टा हैंडल जोस आर्ट (Jose Arrt) पर हाल ही में एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया था।

02 / 06
Share

प्रियंका के अलावा औरों के फेस को भी कर चुके हैं एडिट

José Antonio Saliba ने इस वीडियो क्लिप जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीर थी, जिस पर उन्होंने अपनी धांसू एडिटिंग स्किल्स का कमाल दिखाया था।

03 / 06
Share

यूं फेज दर फेज की एडिटिंग

फोटो में सबसे पहले आखों वाले हिस्से में फेरबदल किया गया, जिसके बाद भौंवे, ठुड्डी और माथे वाले पार्ट को एडिट किया। होंठ और नाक वाले हिस्से पर अपनी कारीगरी दिखाने के बाद आर्टिस्ट ने फाइनल फिनिशिंग में हल्की दाढ़ी और मूंछे बना बाल और कपड़े वाले प्रीसेट फ्रेम सेट किया।

04 / 06
Share

मर्द होते तो कुछ ऐसा होता फेस?

बाद में प्रियंका का मर्द के नाते कुछ ऐसा चेहरा निकल कर आया।

05 / 06
Share

सोशल मीडिया पर लोग फोटो की करने लगे तारीफ

फोटो एडिटिंग देखने के बाद इंस्टा यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि प्रियंका दोनों ही वर्जन्स में कमाल की लग रही हैं। एक यूजर ने कहा कि वह इटैलियन बन गई हैं, जबकि दूसरे हैंडल से कहा गया कि प्रियंका चोपड़ा टू नीरज चोपड़ा।

06 / 06
Share

जयान और ऋतिक का कॉम्बो बताने लगे लोग!

आगे एक और अकाउंट से कहा गया कि यह जयान मलिक और ऋतिक रोशन का मिला-जुला चेहरा लग रहा है। यही नहीं, हद तो तब हो गई जब एक अकाउंट से मांग की गई कि अब आर्टिस्ट प्रियंका के पति निक जोनास के फोटो को महिला के नाते एडिट कर के दिखाइए।