वेनेजुएला में चुनाव बाद भड़की आग, राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने की तैयारी में लोग; तस्वीरों में देखें हाल

Venezuela Elections: वेनेजुएला में एक बार फिर से हालात बिगड़ गए हैं। जनता सड़कों पर उतर आई है और राष्ट्रपति भवन (President House) पर कब्जे की तैयारी में कर रही है। दरअसल, वेनेजुएला में हुए राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) ने फिर विजयी हुए। जिससे नाराज जनता सड़कों पर उतर आई (Venezuela Protest) और टायरों पर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन दिया। बता दें कि निकोलस मादुरो को 51 फीसद वोट मिले हैं, लेकिन विपक्ष ने अबतक चुनावी नतीजों को स्वीकार नहीं किया। विपक्षी लगातार चुनावी नतीजों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और धांधली के आरोप लगा रहे हैं।

01 / 08
Share

चुनाव परिणाम के बाद मचा बवाल

चुनाव परिणाम के बाद वेनेजुएला के विभिन्न शहरों और कस्बों में प्रदर्शन की आग भड़क गई। एक साथ प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। वहीं, विपक्षी नेता मारिया कोरिनो मचाडो ने सोशल मीडिया पर सेना से सही पक्ष का समर्थन करने की अपील की।

02 / 08
Share

किसे कितने फीसद मिले वोट

रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस मादुरो को 51 फीसद वोट मिले, जबकि मुख्य विपक्षी उम्मीदवार एडमुंडो गोंजालेज के हिस्से में 44 फीसदी वोट पड़े।

03 / 08
Share

नतीजों की पुष्टि नहीं कर रहा विपक्ष

विपक्ष अभी चुनावी नतीजों की पुष्टि नहीं कर रहा है, क्योंकि चुनाव प्राधिकरण ने अबतक 30,000 मतदान केंद्रो के आधिकारिक मतदान आंकड़े जारी नहीं किए हैं।

04 / 08
Share

किले में तब्दील होगा राष्ट्रपति भवन

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन को प्रदर्शनकारियों से बचाने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। निकोलस मादुरो की जीत के साथ ही शुरू हुए प्रदर्शन में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का सहारा लिया।

05 / 08
Share

निकोलस मादुरो से जनता नाराज

निकोलस मादुरो की सत्ता में वापसी को रोकने के लिए मुख्य विपक्षी उम्मीदवार एडमुंडो गोंजालेज के नेतृत्व में विपक्षी एकजुट हुए थे। हालांकि, जारी चुनावी परिणाम तो मादुरो को विजेता बता रहा है, जिससे जनता नाराज है और राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि, सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन की ओर जाने से रोक रहे हैं।

06 / 08
Share

तीसरी बार निकोलस मादुरो की जीत

11 साल से सत्ता में काबिज निकोलस मादुरो ने तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीता है। उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए गोंजालेज की कड़ी चुनौती का सामना किया।

07 / 08
Share

अमेरिका का आया बयान

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कहा कि उनके देश को गंभीर चिंता है कि घोषित किए गए नतीजे वेनेजुएला के लोगों की इच्छा या वोटों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं।

08 / 08
Share

हिंसा भड़काने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति आवास में मौजूद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस देश की शांति भंग करने की कोशिश की है। उन्होंने अपनी जीत के समर्थन में कोई सूबत नहीं दिया, लेकिन वेनेजुएला में हिंसा भड़काने की कोशिश करने वालों को सजा देने का वादा किया।