जल रहा पाकिस्तान, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अराजक हुए हालात

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के समर्थक देश भर में बवाल एवं हिंसा कर रहे हैं। कई शहरों में सेना के प्रतिष्ठानों एवं सैन्य कमांडरों के घरों पर हमले हुए हैं। सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले किया गया है। हालात बेकाबू हैं।

रेंजर्स एवं पुलिस उपद्रवियों पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि हालात अगर काबू में नहीं आए तो सेना कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकती है। यही नहीं जरूरत पड़ी तो देश में मार्शल लॉ लागू हो सकता है।
01 / 10

रेंजर्स एवं पुलिस उपद्रवियों पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि हालात अगर काबू में नहीं आए तो सेना कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकती है। यही नहीं जरूरत पड़ी तो देश में मार्शल लॉ लागू हो सकता है।

रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक ताहिर हुसैन ने कहा है कि पेशावर स्थित सरकारी मीडिया की इमारत पर दूसरी बार हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी न्यूज एवं ऑडियो रूम में दाखिल हुए और फर्नीचर में आग लगा दी। उन्होंने स्टॉफ पर भी हमले किए।
02 / 10

रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक ताहिर हुसैन ने कहा है कि पेशावर स्थित सरकारी मीडिया की इमारत पर दूसरी बार हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी न्यूज एवं ऑडियो रूम में दाखिल हुए और फर्नीचर में आग लगा दी। उन्होंने स्टॉफ पर भी हमले किए।

पुलिस का कहना है कि कराची में करीब 270 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को सौंपे रिपोर्ट में शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इमारतों एवं भवनों को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की पहचान करने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।
03 / 10

पुलिस का कहना है कि कराची में करीब 270 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को सौंपे रिपोर्ट में शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इमारतों एवं भवनों को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की पहचान करने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।

पंजाब में सेना की तैनाती पर पीटीआई के उप चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के लिए जब सुरक्षाकर्मियों की मांग की तो उसे बताया गया कि यह तैनाती संभव नहीं है लेकिन अब ये सेना तैनात कर रहे हैं।
04 / 10

पंजाब में सेना की तैनाती पर पीटीआई के उप चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के लिए जब सुरक्षाकर्मियों की मांग की तो उसे बताया गया कि यह तैनाती संभव नहीं है लेकिन अब ये सेना तैनात कर रहे हैं।

पीटीआई का प्रदर्शन खैबर पख्तूनख्वा तक फैल गया है। हालात को देखते हुए वहां की सरकार ने सरकार सेना तैनात किए जाने की मांग की है। इसके पहले पाकिस्तान सरकार ने पंजाब में सेना की तैनाती को मंजूरी दी।
05 / 10

पीटीआई का प्रदर्शन खैबर पख्तूनख्वा तक फैल गया है। हालात को देखते हुए वहां की सरकार ने सरकार सेना तैनात किए जाने की मांग की है। इसके पहले पाकिस्तान सरकार ने पंजाब में सेना की तैनाती को मंजूरी दी।

इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर फैलते ही पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। उन्होंने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
06 / 10

इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर फैलते ही पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। उन्होंने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के विशाल मुख्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान सैनिकों ने संयम बरता वहीं प्रदर्शनकारियों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी की।
07 / 10

खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के विशाल मुख्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान सैनिकों ने संयम बरता वहीं प्रदर्शनकारियों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी की।

बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद शहर में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के आवास पर भी पथराव किया। इसी तरह मुल्तान झंग गुजरांवाला शेखूपुरा कसूर खानेवाल वेहारी हफीजाबाद और गुजरात शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
08 / 10

बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद शहर में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के आवास पर भी पथराव किया। इसी तरह, मुल्तान, झंग, गुजरांवाला, शेखूपुरा, कसूर, खानेवाल, वेहारी, हफीजाबाद और गुजरात शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

लाहौर में बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कोर कमांडर के लाहौर आवास पर धावा बोल दिया और गेट व खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। हालांकि सेना के जवानों ने वहां उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सेना के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने छावनी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।
09 / 10

लाहौर में, बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कोर कमांडर के लाहौर आवास पर धावा बोल दिया और गेट व खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। हालांकि सेना के जवानों ने वहां उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सेना के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने छावनी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।

सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने कानून-व्यवस्था काबू करने के लिए रेंजरों को बुलाया और धारा 144 लगा दी जिसके तहत एक जगह पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। गृह विभाग के मुताबिक दो दिन तक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी।
10 / 10

सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने कानून-व्यवस्था काबू करने के लिए रेंजरों को बुलाया और धारा 144 लगा दी, जिसके तहत एक जगह पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। गृह विभाग के मुताबिक, दो दिन तक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited