जल रहा पाकिस्तान, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अराजक हुए हालात

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के समर्थक देश भर में बवाल एवं हिंसा कर रहे हैं। कई शहरों में सेना के प्रतिष्ठानों एवं सैन्य कमांडरों के घरों पर हमले हुए हैं। सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले किया गया है। हालात बेकाबू हैं।

01 / 10
Share

रेंजर्स एवं पुलिस उपद्रवियों पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि हालात अगर काबू में नहीं आए तो सेना कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकती है। यही नहीं जरूरत पड़ी तो देश में मार्शल लॉ लागू हो सकता है।

02 / 10
Share

रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक ताहिर हुसैन ने कहा है कि पेशावर स्थित सरकारी मीडिया की इमारत पर दूसरी बार हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी न्यूज एवं ऑडियो रूम में दाखिल हुए और फर्नीचर में आग लगा दी। उन्होंने स्टॉफ पर भी हमले किए।

03 / 10
Share

पुलिस का कहना है कि कराची में करीब 270 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को सौंपे रिपोर्ट में शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इमारतों एवं भवनों को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की पहचान करने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।

04 / 10
Share

पंजाब में सेना की तैनाती पर पीटीआई के उप चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के लिए जब सुरक्षाकर्मियों की मांग की तो उसे बताया गया कि यह तैनाती संभव नहीं है लेकिन अब ये सेना तैनात कर रहे हैं।

05 / 10
Share

पीटीआई का प्रदर्शन खैबर पख्तूनख्वा तक फैल गया है। हालात को देखते हुए वहां की सरकार ने सरकार सेना तैनात किए जाने की मांग की है। इसके पहले पाकिस्तान सरकार ने पंजाब में सेना की तैनाती को मंजूरी दी।

06 / 10
Share

इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर फैलते ही पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। उन्होंने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

07 / 10
Share

खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के विशाल मुख्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान सैनिकों ने संयम बरता वहीं प्रदर्शनकारियों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी की।

08 / 10
Share

बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद शहर में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के आवास पर भी पथराव किया। इसी तरह, मुल्तान, झंग, गुजरांवाला, शेखूपुरा, कसूर, खानेवाल, वेहारी, हफीजाबाद और गुजरात शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

09 / 10
Share

लाहौर में, बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कोर कमांडर के लाहौर आवास पर धावा बोल दिया और गेट व खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। हालांकि सेना के जवानों ने वहां उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सेना के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने छावनी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।

10 / 10
Share

सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने कानून-व्यवस्था काबू करने के लिए रेंजरों को बुलाया और धारा 144 लगा दी, जिसके तहत एक जगह पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। गृह विभाग के मुताबिक, दो दिन तक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी।