अंजू-कविता की सेम सेक्स मैरिज की खूब चर्चा, जोड़े ने कहा-अपने फैसले पर गर्व, बहुत खुश हैं
समलैंगिक जोड़े अंजू और कविता ने हाल ही में गुरुग्राम में एक पारंपरिक समारोह में शादी की। इस शादी की इन दिनों खूब चर्चा है। इस जोड़े ने धूमधाम से शादी की और कई लोग इसमें शामिल भी हुए। इन दोनों ने खुलकर अपने दिल की बात बताई है।
कविता ने कहा, फैसले पर गर्व
अंजू से शादी को लेकर कविता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसे अपने फैसले पर गर्व है। अंजू बहुत केयरिंग है। उन्होंने समाज की गैर-स्वीकार्यता और उनके प्रति परेशान करने वाले रवैये को लेकर नाराजगी जताई। (फोटो-Instagram/kavitatappu)
मेरी पार्टनर बेहद केयरिंग
कविता ने कहा, मुझे पता था कि हमारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएंगे, लेकिन बुरा लगता है जब लोग मेरे परिवार को इसमें घसीटते हैं। मेरी पार्टनर बेहद केयरिंग है।
शादी को दो महीने हुए
कविता ने कहा, मुझे अपने फैसले पर गर्व है और मैं उससे बहुत खुश हूं। हमारी शादी को दो महीने हो गए हैं। हम भविष्य में एक अनाथ बच्चे को गोद लेना चाहते हैं।
लोगों की परवाह क्यों करें?
उन्होंने कहा, लोग मेरे भाई, पिता और भाई के डेढ़ साल के बेटे को परेशान करते रहते हैं, लेकिन हम उनकी परवाह क्यों करें?
धीरे-धीरे मां भी मान जाएगी
मेरी मां अभी भी हमारी शादी से सहमत नहीं हैं, लेकिन यह सिर्फ समय की बात है; वह ठीक हो जाएंगी हम अपने फैसले से सहमत हैं। एक मां का दिल ऐसा ही होता है।
अंजू एक टीवी कलाकार
कविता ने कहा, वह (अंजू) एक टीवी सीरियल कलाकार है। मैं एक मेकअप आर्टिस्ट थी और दस साल तक हरियाणा में काम किया।
समाज का झेला विरोध
अंजू ने बताया कि किस तरह समाज के विरोध का सामना करते हुए दोनों ने एक होने का फैसला किया और आज दोनों खुश हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला
बता दें कि 2023 में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के मुद्दे पर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। हालांकि अभी तक सरकार इसके पक्ष में नहीं और ऐसी शादी की मान्यता को लेकर कोई कानून नहीं बना है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 भारतीय
MCG में जसप्रीत बुमराह के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
बुमराह को टेस्ट में छक्का मारने वाले खिलाड़ी, दो तो हैं गेंदबाज
इन गेंदबाजों के सामने हेड को भी आ जाता है पसीना, दो नाम भारतीय
IPL 2025 में पैट कमिंस सहित ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद के मैच विनर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited