हाथरस भगदड़ कांड के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, जमीन पर बैठकर सुना दर्द, लगाया गले...देखें तस्वीरें

Rahul Gandhi met Hathras stampede Victims: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हाथरस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'भोले बाबा' के सत्संग में भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने उनसे घटना के बारे में बात की। इससे पहले, राहुल ने अलीगढ़ में भी मृतकों के परिजन से मुलाकात की। राहुल गांधी की पीड़ितों से मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें वह लोगों को दर्द सुनते नजर आ रहे हैं...

भगदड़ में 121 लोगों की हुई थी मौत
01 / 06

भगदड़ में 121 लोगों की हुई थी मौत

राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे और हाथरस भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।​

मंजू देवी के घर पहुंचे राहुल
02 / 06

मंजू देवी के घर पहुंचे राहुल

राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले। राहुल गांधी सबसे पहले मंजू देवी के घर पहुंचे। उनके पति छोटे लाल और परिवार से मुलाकात की।

मंजू देवी व बेटे की हुई थी मौत
03 / 06

मंजू देवी व बेटे की हुई थी मौत

​हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हो गई थी। राहुल ने हादसे के बारे में जानकारी ली। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंजू देवी की बेटी ने कहा कि इलाज में जैसी मदद होनी चाहिए वो नहीं हो सकी।​

राहुल गांधी के साथ अजय राय भी रहे मौजूद
04 / 06

राहुल गांधी के साथ अजय राय भी रहे मौजूद

राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए। उनके साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ​

हाथरस के 19 लोगों की हुई थी मौत
05 / 06

हाथरस के 19 लोगों की हुई थी मौत

हाथरस में दो जुलाई को भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे।​

पीड़ितों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी
06 / 06

पीड़ितों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी

हाथरस पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, यह दुखद है कि भगदड़ में इतने लोगों की जान चली गई, कई परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, मैं इस घटना को ‘राजनीतिक चश्मे’ से नहीं देखना चाहता हूं, लेकिन प्रशासन की कुछ कमी तो है। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited