दिल्ली-श्रीनगर के बीच कब से चलेगी Vande Bharat Express, रेलवे का आया नया अपडेट

Delhi Srinagar Vande Bharat Express Update: रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि दिल्ली-श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा उपाय इस तरह से किए गए हैं कि कश्मीर घाटी में बर्फबारी के दौरान ट्रेन का ऑपरेशन प्रभावित नहीं होगा।

केबिन खास तरीके से डिजाइन किया गया
01 / 05

केबिन खास तरीके से डिजाइन किया गया

लोको-पायलट का केबिन और स्क्रीन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। ट्रेन को कोच को गर्म रखने के लिए हीटर्स लगाए गए हैं। साथ ही ट्रेन में इस्तेमाल होने वाला पानी जमे नहीं इसकी भी अलग से व्यवस्था की गई है।

रेल पटरी चिनाब ब्रिज दोनों तैयार
02 / 05

रेल पटरी, चिनाब ब्रिज दोनों तैयार

इस ट्रेन की शुरुआत किस दिन से होगी, अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है लेकिन ट्रेन परिचालन की सभी जरूरी जरूरतें पूरी कर ली गई हैं। रेल पटरी और चिनाब ब्रिज दोनों तैयार हैं।

कश्मीर घाटी के लिए जोड़े गए कुछ खास फीचर
03 / 05

कश्मीर घाटी के लिए जोड़े गए कुछ खास फीचर

नॉर्दन रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मेकनिकल इंजीनियर एक चंद्रा ने बताया कि दिल्ली और श्रीनगर के बीच चलने वाली यह ट्रेन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस की ही तरह है लेकिन इसमें कश्मीर घाटी में चलने के लिए इसे कुछ खास तरीके से डिजाइन किया गया है।

वाटर टैंक पर सिलिकॉन हीटिंग पैड
04 / 05

वाटर टैंक पर सिलिकॉन हीटिंग पैड

इसमें कुछ अतिरिक्ति फीचर्स जोड़े गए हैं। तापमान बनाए रखने के लिए वाटर टैंक पर सिलिकॉन हीटिंग पैड लगाए गए हैं।

विंडे पर बर्फ ज्यादा देर तक टिकी नहीं रहेगी
05 / 05

विंडे पर बर्फ ज्यादा देर तक टिकी नहीं रहेगी

900 किलोवॉट के हीटर कोच को गर्म रखेंगे। इस वंदे भारत एक्सप्रेस के विंडो पर लगे शीशे इस तरह के हैं जिन पर बर्फ देर तक नहीं टिकेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited