दिल्ली-श्रीनगर के बीच कब से चलेगी Vande Bharat Express, रेलवे का आया नया अपडेट

Delhi Srinagar Vande Bharat Express Update: रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि दिल्ली-श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा उपाय इस तरह से किए गए हैं कि कश्मीर घाटी में बर्फबारी के दौरान ट्रेन का ऑपरेशन प्रभावित नहीं होगा।

01 / 05
Share

केबिन खास तरीके से डिजाइन किया गया

लोको-पायलट का केबिन और स्क्रीन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। ट्रेन को कोच को गर्म रखने के लिए हीटर्स लगाए गए हैं। साथ ही ट्रेन में इस्तेमाल होने वाला पानी जमे नहीं इसकी भी अलग से व्यवस्था की गई है। और पढ़ें

02 / 05
Share

रेल पटरी, चिनाब ब्रिज दोनों तैयार

इस ट्रेन की शुरुआत किस दिन से होगी, अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है लेकिन ट्रेन परिचालन की सभी जरूरी जरूरतें पूरी कर ली गई हैं। रेल पटरी और चिनाब ब्रिज दोनों तैयार हैं। और पढ़ें

03 / 05
Share

कश्मीर घाटी के लिए जोड़े गए कुछ खास फीचर

नॉर्दन रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मेकनिकल इंजीनियर एक चंद्रा ने बताया कि दिल्ली और श्रीनगर के बीच चलने वाली यह ट्रेन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस की ही तरह है लेकिन इसमें कश्मीर घाटी में चलने के लिए इसे कुछ खास तरीके से डिजाइन किया गया है। और पढ़ें

04 / 05
Share

वाटर टैंक पर सिलिकॉन हीटिंग पैड

इसमें कुछ अतिरिक्ति फीचर्स जोड़े गए हैं। तापमान बनाए रखने के लिए वाटर टैंक पर सिलिकॉन हीटिंग पैड लगाए गए हैं। और पढ़ें

05 / 05
Share

विंडे पर बर्फ ज्यादा देर तक टिकी नहीं रहेगी

900 किलोवॉट के हीटर कोच को गर्म रखेंगे। इस वंदे भारत एक्सप्रेस के विंडो पर लगे शीशे इस तरह के हैं जिन पर बर्फ देर तक नहीं टिकेगा। और पढ़ें