दूर-दूर हो गए IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे, शादी के दो साल बाद ही 150 KM दूर पोस्टिंग
Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने देर रात 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें बड़ा नाम 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी का है। सरकार उनपर मेहरबान दिखी है और उन्हें बाडमेर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, राजस्थान सरकार ने टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले का कलेक्टर बनाया है। सरकार में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद आईएएस दंपती के पोस्टिंग करीब 150 किमी दूर होगी।
इस पद पर थीं टीना डाबी
बाडमेर की कलेक्टर बनाए जाने से पहले IAS टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना विभाग की कमिश्नर पद पर तैनात थीं। इससे पहले पर जैसलमेर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं।
प्रदीप गवांडे को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने टीना डाबी के पति डॉ. प्रदीप गवांड को उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर से स्थानांतरित कर जालोर का कलेक्टर बनाया है।
2022 में हुई थी शादी
2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने प्रदीप गवांड से 2022 में शादी की थी। सितंबर, 2023 में दोनों ने एक बेटे को भी जन्म दिया। बता दें, प्रदीप गवांडे उम्र में टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। दोनों की यह दूसरी शादी है।
टीना डाबी ने आमिर अतहर से की थी पहले शादी
IAS टीना डाबी ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारी आमिर अतहर खान से शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने प्रदीप गवांड से शादी रचाई।
टीना डाबी की बहन भी हैं IAS
टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस अधिकार हैं। उन्होंने 2020 में अखिल भारतीय रैंक 15 के साथ यूपीएससी परीक्षा भी पास की थी।
राजस्थान में बड़े लेवल पर तबादले
राजस्थान में बड़े लेवल पर तबादले किए हैं। भजनलाल शर्मा सरकार ने 13 जिलों के अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें जयपुर, डीग, झुंझनू, सीकर, राजसमंद, चुरू जैसे जिले शामिल हैं।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited