राजस्थान का खूबसूरत किला, दिलचस्प है इसका इतिहास, देखें PHOTOS

राजस्थान में कई ऐतिहासिक और खूबसूरत इमारतें हैं। यहां आपको कई किले देखने को मिलेंगे। राजस्थान के ऐतिहासिक किले जितने पुराने हैं उनका इतिहास भी उतना ही रोचक है, जो आज भी राजस्थान की शान में गर्व से खड़े हैं। उन्हीं में से एक है जैसलमेर फोर्ट, जो बहुत खूबसूरत है। आइए आज इस किले के बारे में जानते हैं-

किले का इतिहास
01 / 05

किले का इतिहास

राजस्थान के जैसलमेर में स्थित यह किला काफी अनोखा है। यह त्रिकुटा हिल पर बनाया गया है, जो भारत के इतिहास के साथ ही अपनी सुदंर कारीगरी के लिए भी मशहूर है।

राजा राव जैसल का किला
02 / 05

राजा राव जैसल का किला

​इस किले को 1156 में भाटी राजपूत राजा राव जैसल ने बनवाया था। कहा जाता है कि 1294 के दौरान भाटी राजवंश को अलाउद्दीन खिलजी द्वारा करीब 9 सालों तक घेराबंदी का सामना करना पड़ा।​

किले पर हमला
03 / 05

किले पर हमला

​साल 1551 में रावल लुनाकरण के शासन के समय फिर से किल पर हमला हुआ। जिसके बाद राजा को अपनी बेटी की शादी अकबर से करनी पड़ी थी। इसके बाद ही किले को हमले से बचाया गया।​

स्वर्ण किला
04 / 05

स्वर्ण किला

जैसलमेर किले को पीले बलुआ पत्यर से तैयार करवाया गया है। जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। खासकर कर सनसेट के दौरान सूरत की किरने इसकी सुंदरता और बढ़ा देती हैं। जिस कारण इसे स्वर्ण किला भी कहा जाता है।​

किले की हवेलियां
05 / 05

किले की हवेलियां

इस किले किले में आपको एक साथ राजपुताना और इस्लामी कला देखने को मिलेगी। इसकी वास्तुकला अद्भुत है। यहां आपको कई हवेलियां मिलेंगी, जैसे कि पटवाओं की हवेली, सलाम सिंह की हवेली, और नथमल की हवेली।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited