होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

राजस्थान का खूबसूरत किला, दिलचस्प है इसका इतिहास, देखें PHOTOS

राजस्थान में कई ऐतिहासिक और खूबसूरत इमारतें हैं। यहां आपको कई किले देखने को मिलेंगे। राजस्थान के ऐतिहासिक किले जितने पुराने हैं उनका इतिहास भी उतना ही रोचक है, जो आज भी राजस्थान की शान में गर्व से खड़े हैं। उन्हीं में से एक है जैसलमेर फोर्ट, जो बहुत खूबसूरत है। आइए आज इस किले के बारे में जानते हैं-

किले का इतिहास किले का इतिहास
01 / 05
Share

किले का इतिहास

राजस्थान के जैसलमेर में स्थित यह किला काफी अनोखा है। यह त्रिकुटा हिल पर बनाया गया है, जो भारत के इतिहास के साथ ही अपनी सुदंर कारीगरी के लिए भी मशहूर है।

राजा राव जैसल का किला राजा राव जैसल का किला
02 / 05
Share

राजा राव जैसल का किला

​इस किले को 1156 में भाटी राजपूत राजा राव जैसल ने बनवाया था। कहा जाता है कि 1294 के दौरान भाटी राजवंश को अलाउद्दीन खिलजी द्वारा करीब 9 सालों तक घेराबंदी का सामना करना पड़ा।​

03 / 05
Share

किले पर हमला

​साल 1551 में रावल लुनाकरण के शासन के समय फिर से किल पर हमला हुआ। जिसके बाद राजा को अपनी बेटी की शादी अकबर से करनी पड़ी थी। इसके बाद ही किले को हमले से बचाया गया।​

04 / 05
Share

स्वर्ण किला

जैसलमेर किले को पीले बलुआ पत्यर से तैयार करवाया गया है। जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। खासकर कर सनसेट के दौरान सूरत की किरने इसकी सुंदरता और बढ़ा देती हैं। जिस कारण इसे स्वर्ण किला भी कहा जाता है।​

05 / 05
Share

किले की हवेलियां

इस किले किले में आपको एक साथ राजपुताना और इस्लामी कला देखने को मिलेगी। इसकी वास्तुकला अद्भुत है। यहां आपको कई हवेलियां मिलेंगी, जैसे कि पटवाओं की हवेली, सलाम सिंह की हवेली, और नथमल की हवेली।​