अयोध्या राम मंदिर के प्रथम-द्वितीय तल का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, देखें भव्य तस्वीरें
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस दौरान भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंदिर परिसर में रामलला का मंदिर काफी भव्य बनाया गया है। हालांकि, अभी इसके ऊपरी तल पर काम चल रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
सामने आई तस्वीरें
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम एवं द्वितीय तल का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में वहां से निर्माण कार्य की तस्वीरें सामने आई है, जो काफी भव्य दिख रही है।
भूतल की तरह होगा अष्टकोण
बता दें कि राम मंदिर के भूतल की तरह ही मंदिर का प्रथम तल बन रहा है। इसमें भी अष्टकोण होगा।
कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य
मंदिर के प्रथम तल पर निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम तल का स्ट्रक्चर और दरवाजे को लेकर काम पूरा हो चुका है।
स्वर्ण जड़ित होंगे दरवाजे
राम मंदिर के प्रथम तल और द्वितीय तल पर 12-12 दरवाजे बनाए जाएंगे। इन सभी दरवाजों को स्वर्ण जड़ित बनाया जाएगा।
दरवाजे का हो रहा निर्माण
राम मंदिर के ऊपरी तलों पर लगने वाले दरवाजों का निर्माण कन्याकुमारी के कारीगर कर रहे हैं, जिन्होंने भूतल के दरवाजे बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में सभी 8 टीम के विकेटकीपर्स
Jan 18, 2025
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited