अयोध्या राम मंदिर के प्रथम-द्वितीय तल का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, देखें भव्य तस्वीरें
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस दौरान भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंदिर परिसर में रामलला का मंदिर काफी भव्य बनाया गया है। हालांकि, अभी इसके ऊपरी तल पर काम चल रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
सामने आई तस्वीरें
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम एवं द्वितीय तल का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में वहां से निर्माण कार्य की तस्वीरें सामने आई है, जो काफी भव्य दिख रही है।
भूतल की तरह होगा अष्टकोण
बता दें कि राम मंदिर के भूतल की तरह ही मंदिर का प्रथम तल बन रहा है। इसमें भी अष्टकोण होगा।
कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य
मंदिर के प्रथम तल पर निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम तल का स्ट्रक्चर और दरवाजे को लेकर काम पूरा हो चुका है।
स्वर्ण जड़ित होंगे दरवाजे
राम मंदिर के प्रथम तल और द्वितीय तल पर 12-12 दरवाजे बनाए जाएंगे। इन सभी दरवाजों को स्वर्ण जड़ित बनाया जाएगा।
दरवाजे का हो रहा निर्माण
राम मंदिर के ऊपरी तलों पर लगने वाले दरवाजों का निर्माण कन्याकुमारी के कारीगर कर रहे हैं, जिन्होंने भूतल के दरवाजे बनाए थे।
सूर्य या चंद्रमा, पृथ्वी के ज्यादा करीब कौन है?
Dec 13, 2024
Cold Moon के साथ साल को कहें अलविदा, पर Wolf Moon कर रहा आपका इंतजार; जानें कब और कहां करें दीदार
GHKKPM 7 Maha Twist: बोरिया-बिस्तर के साथ आशका को बाहर फेंकेगा अर्श, सौतन को अपने घर में बसाएगी सवि
भारत का मिनी लंदन, शायद ही आपको पता होगा नाम, केवल 5 हजार होगा खर्चा
बार-बार पेट में दर्द से रो रहा बच्चा? तो राहत दिलाएंगे ये 4 घरेलू उपाय, कुछ ही देर में हंसता-खेलता दिखेगा आपका लाडला
पाकिस्तान को मिला पहला हिंदू ऑफिसर, जानें कौन है राजेंद्र मेघवार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited