Ayodhya Ram Mandir: मंगल ध्वनि से भव्य वादन से होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आगाज, साक्षी बनेगा पूरा देश

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित होगा। अब इसमें मात्र एक दिन का समय बाकी रह गया है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि पूरा देश राममय हो सके। रामलला के दर्शन करने के लिए उत्सुक भक्त टीवी लाइव प्रसारण के माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकेंगे। रामलला के आगमन में लोग अपने घरों में घी के दीप जलाने की तैयारी में जुटे हुए है।

मंगल ध्वनि वादन
01 / 05

​​मंगल ध्वनि वादन​

​श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का वादन किया जाएगा। इस भव्य संगीत कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा किया गया है।​

50 से अधिक दुर्लभ वाद्य यंत्रों का उपयोग
02 / 05

50 से अधिक दुर्लभ वाद्य यंत्रों का उपयोग

​प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंगल ध्वनि के भव्य वादन 50 से अधिक दुर्लभ वाद्य यंत्रों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 2 घंटे तक होने वाली इस शुभ घटना के साक्षी बनेंगे।​

इन राज्यों से आएंगे वाद्य यंत्र
03 / 05

इन राज्यों से आएंगे वाद्य यंत्र

​मंगल ध्वनी कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाद्य यंत्र उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, महाराष्ट्र, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, बिहार और उत्तराखंड से आए है।​

वाद्य यंत्रों के नाम
04 / 05

वाद्य यंत्रों के नाम

​इन राज्यों से आने वाले वाद्य यंत्रों के नाम क्रमशः पखावज, बांसुरी और ढोलक, मर्दल, वीणा, संतूर, पुंग, अलगोजा, सुंदरी, नगाड़ा, काली, तम्बूरा, शहनाई, घटम, रावणहत्था, सितार, श्रीखोल, सरोद, संतार, नागस्वरम्, तविल, पखावज और हुड़क है।​

भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन
05 / 05

भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन

​बता दें कि इस मंगल ध्वनि के भव्य वादन की परिकल्पना अयोध्या के यतीन्द्र मिश्रा की है और इसके संयोजक भी वही हैं। इसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली भी अपना सहयोग दे रही है। मंगल ध्वनि का यह भव्य संगीत कार्यक्रम भारत के हर निवासी के लिए प्राण प्रतिष्ठा के इस महत्वपूर्ण अवसर का एक प्रतीक है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited